newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस के खतरे के बीच देशभर में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढाने का बड़ा फैसला किया है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढाने का बड़ा फैसला किया है। केंद्र के  इस फैसले का इंतजार पूरा देश पीएम मोदी के आखिरी राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद से ही कर रहा था। लेकिन पीएम मोदी ने कहा था कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हालात को लेकर चर्चा के बाद ही किसी फैसले को लिया जाएगा।

गौरतलब है कि केंद्र के इस फैसले से पहले आज ही पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने 31 मई तक लॉकडाउन बढाने का फैसला किया था।

 

बता दें कि कोरोना वायरस से भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित सूबा महाराष्ट्र ही है। अभी तक हालात यहां संभल नहीं पाए हैं, ऐसे में यह तय माना जा रहा था कि यहां लॉकडाउन बढ़ेगा। बता दें कि महाराष्ट्र में अभी तक कुल मिलाकर 30706 मामले सामने आए हैं, और 1135 लोगों की मौत हो चुकी है।महाराष्ट्र में शनिवार रात तक 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1606 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus Kit

राज्य सरकार के बयान के मुताबिक अकेले मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 18,555 है जबकि शहर में 696 लोगों की मौत हुई है। मुंबई और महानगर क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 23,193 है जिनमें से 768 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘शनिवार को 67 लोगों की मौत दर्ज की गई जिनमें 41 मौतें मुंबई में, सात-सात ठाणे और पुणे में, तीन मौतें औरंगाबाद में और दो मौतें मीरा भायंदर में हुई है। इनके अलावा एक-एक व्यक्ति की मौत नासिक और सोलापुर में हुई है।’

maharashtra corona

पंजाब का लॉकडाउन 4.0

वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह ऐलान किया। हालांकि, सीएम ने ये जरूर कहा कि 18 मई को छोटे दुकानदारों और बिजनेसमैन की ज्यादा से ज्यादा दुकानें खोल दी जाएंगी।