newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट तो दिल्ली में दिखी चहल-पहल

राजधानी में कंटेनमेंट इलाकों को छोड़कर अधिकतर क्षेत्रों में छूट दी गई है, फिर चाहे दुकान खोलनी हो या फिर फैक्ट्री या निजी वाहन का इस्तेमाल करना हो। हालांकि, अभी भी दिल्ली में मेट्रो, सिनेमा हॉल, मॉल, सार्वजनिक सभाएं, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल, जिम, स्वीमिंग पूल, सैलून बंद ही रहेंगे।

नई दिल्ली। लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट का असर दिल्ली में दिखने लगा है। इसके चलते दिल्ली की सड़कों पर लोगों की आवाजाही दिखनी शुरू हो गई है। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में लोग गाज़ीपुर फल-सब्जी मंडी की तरफ दिखे। इन जाने वालों में अधिकतर रिक्शाचालक शामिल रहे।

GAJIPUR fal mandi

गौरतलब है कि बता दें कि लॉकडाउन 4.0 के तहत मिली छूट में सब्जी या फल मंडी खुल रही हैं, ऐसे में सुबह-सुबह लोग आकर खरीदारी कर रहे हैं। दरअसल दिल्ली की सरकार के सामने चुनौती है, कि वह कैसे जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में सफल होती है। सोमवार को भी दिल्ली-नोएडा के बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली थी, वहीं कुछ इलाकों में मजदूरों की भीड़ जुट गई थी।

GAJIPUR fal mandi

सबसे पहले केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन 4.0 को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी, उसके बाद सोमवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी अपनी तरफ से राज्य के लिए गाइडलाइन जारी की।

राजधानी में कंटेनमेंट इलाकों को छोड़कर अधिकतर क्षेत्रों में छूट दी गई है, फिर चाहे दुकान खोलनी हो या फिर फैक्ट्री या निजी वाहन का इस्तेमाल करना हो। हालांकि, अभी भी दिल्ली में मेट्रो, सिनेमा हॉल, मॉल, सार्वजनिक सभाएं, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल, जिम, स्वीमिंग पूल, सैलून बंद ही रहेंगे।

kejriwal

आपको बता दें कि राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 10 हजार के पार कर चुकी है, जबकि 150 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में छूट के बावजूद कोशिश की जा रही है कि सख्ती बरती जाए।