newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: यहां जानिए, कहां लॉकडाउन बढ़ा और कहां शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया

Coronavirus: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर का कहर अब थोड़ा कम होता दिख रहा है। कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, हालांकि मौतों का आंकड़ा अब भी चिंता का विषय बना हुआ है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर का कहर अब थोड़ा कम होता दिख रहा है। कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, हालांकि मौतों का आंकड़ा अब भी चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है, तो कई राज्य ऐसे भी हैं जो धीरे-धीरे ही पाबंदियों में ढील दे रहे हैं। आइए जानते हैं कहां लॉकडाउन बढ़ा और कहां शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया-

Coronavirus

दिल्ली- 

राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार हो रही कमी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन (Delhi Lockdown) 7 जून तक बढ़ा दिया है। लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। दिल्ली में आज से लॉकडाउन में आंशिक रूप से ढील दी जाएगी।

महाराष्ट्र-

कोरोना के खतरे को देखते हुए उद्धव सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र में अब 15 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि, राज्य सरकार समीक्षा करने के बाद कुछ जिलों में लॉकडाउन में ढील देने पर विचार करेगी।

Rajasthan Lockdown

उत्तर प्रदेश-

उत्तर प्रदेश में लगातार बेहतर होती स्थिति के बीच योगी सरकार ने लोगों को कोरोना कर्फ्यू से राहत देने का फैसला किया। हालांकि, यह राहत केवल उन जिलों को मिलेगी जहां कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 600 से कम है। 30 मई की स्थिति के अनुसार इस दायरे कुल 55 जिले आते हैं, यहां सप्ताह में 5 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। जबकि शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी और हर शाम 7 बजे से रात्रिकालीन बंदी लागू होगी।

पंजाब-

यहां कोरोना कर्फ्यू को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को कोरोना से जुड़ी पाबंदियों की अवधि बढ़ाने की घोषणा की थी।