newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Love Jihad: एमपी में लव जिहाद का आया एक और मामला, विकास निकला ‘वसीम अकरम’, ड्राइविंग लाइसेंस से खुली पोल

Love Jihad: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से लव जिहाद (Love Jihad) का एक और मामला सामना आया है। यहां एक युवक ने अपनी पहचान छुपाकर एक महिला का शोषण किया। लेकिन एक चूक की वजह से उसकी पोल खुल गई और उसका झूठ सामने आ गया।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से लव जिहाद (Love Jihad) का एक और मामला सामना आया है। यहां एक युवक ने अपनी पहचान छुपाकर एक महिला का शोषण किया। लेकिन एक चूक की वजह से उसकी पोल खुल गई और उसका झूठ सामने आ गया। इसी के साथ उसका पूरा सच सबके सामने आ गया। दरअसल,  वसीम अकरम नाम के युवक ने पहले तलाकशुदा महिला को अपनी गलत पहचान बताई, फिर उसके साथ दोस्ती और प्यार का नाटक किया। इसके बाद उसने महिला का लगभग 2 साल तक शारीरिक शोषण किया।

Love Jihad Photo

इसके बाद जैसे ही महिला को युवक पर शक हुआ उसने खोजबीन शुरू की, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पोल खुल गई। फिर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने इस मामले पर अपनी जांच शुरू कर दी।

ऐसे हुई मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2004 में 2 बच्चों की मां का तलाक हुआ था। जिसके बाद वो अकेले उज्जैन में किराए के मकान पर रहने लगी। इसके बाद महिला की मुलाकात विकास नामक युवक से हुई। फिर दोनों की बातचीत और मुलाकातों का दौर शुरू हुआ। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। इस दौरान कई बार विकास ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

ऐसे खुली पोल

एक दिन विकास बाथरूम में था तो महिला के हाथ उसका पर्स लग गया, जिसमें उसे उसका ड्राइविंग लाइसेंस मिला। जिसमें उसका नाम वसीम अकरम लिखा था। इसके बाद जब महिला ने जब उस शख्स से सच्चाई जाननी चाही, तो वो पहले नाटक करने लगा लेकिन दबाव बनने पर उसने स्वीकार कर लिया कि वो विकास नहीं बल्कि वसीम अकरम है। सच्चाई जानने के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

मंदिर ना जाने पर बताता था बहाने

पीड़िता ने बताया कि वो जब भी उस युवक से शादी की बात करती थी तो वो टालमटोल करता था, लेकिन महिला द्वारा दबाव डालने पर एक बार वो मंगलसूत्र ले आया। जिसके बाद उसने महिला को पहना दिया। इतना ही नहीं जब पीड़िता उसे मंदिर जाने को कहती थी तो वो ये कह कर टाल देता था कि वो नास्तिक है।