newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maa Annapoorna: कानपुर में मां अन्नपुर्णा को लगाया गया 56 व्यंजन का भोग, कल अयोध्या में होगा स्वागत

Maa Annapoorna: सौ साल पहले वाराणसी से चोरी की गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा को भारत में लाया गया है। नई दिल्ली से निकाली गई मां अन्नपूर्णा की शोभायात्रा कानपुर पहुंच गई है। इस यात्रा का पड़ाव उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या रहेगा।

नई दिल्ली। सौ साल पहले वाराणसी से चोरी की गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा को भारत में लाया गया है। नई दिल्ली से निकाली गई मां अन्नपूर्णा की शोभायात्रा कानपुर पहुंच गई है। इस यात्रा का पड़ाव उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या रहेगा। अयोध्या में रात्रि प्रवास के बाद शोभा यात्रा का रथ वाराणसी की ओर रवाना होगी। जहां पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को यह मूर्ति स्थापित करेंगे।

कानपुर में मां अन्नपूर्णा की शोभायात्रा को 56 व्यंजन का भोग लगाया गया। जिससे पहले कानपुर में ही मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की शोभायात्रा का कई जगह स्वागत किया गया। यहां पर गंगा बैराज से वीआईपी रोड होते हुए बिरहाना रोड के तपेश्वरी मंदिर पहुंची मां अन्नपूर्णा की रथयात्रा पर भक्तों ने पुष्प वर्षा की गई। तपेश्वरी मंदिर के पुजारी शिवमंगल में विधिवत रूप से आरती-पूजन कर मां अन्नपूर्णा को छप्पन प्रकार के पकवानों का भोग अर्पित किया। कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे और अन्य लोगों ने मां के दर्शन कर आरती की और भोग अर्पित किया।


कानपुर के बाद यह यात्रा लखनऊ में पहुंचेगी। योगी आदित्यनाïथ सरकार में मंत्री स्वाती सिंह सरोजनीनगर के गौरी बाजार में कार्यकर्ताओं द्वारा इसका स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के समीप, संत निरंकारी भवन, आलमबाग चौराहा पर विधायक सुरेश तिवारी, महापौर संयुक्ता भाटिया, भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर विधायक डा. नीरज बोरा के साथ ही ढ़ाई बजे हजरतगंज हनुमान मंदिर के पास मंत्री ब्रजेश पाठक स्वागत करेंगे। रथ यात्रा का स्वागत राजीव चौक, लोहिया पथ पर 1090 चौराहा, समता मूलक चौराहा, लोहिया चौराहा, पालीटेक्निक चौराहा, चारबाग बर्लिंगटन चौराहा, विधानसभा के समीप, हजरतगंज चौराहे पर हनुमान मंदिर, राजीव चौक, लोहिया पथ पर 1090 चौराहा, समतामूलक, लोहिया पार्क से होते हुए पॉलीटेक्निक चौराहा पहुंचेगी, जहां मंत्री आशुतोष टंडन स्वागत करेंगे।