newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: “नकली भाभी” पहले बोली थी बहन हूं, मगर अब पकड़े जाने के बाद क्या कह रही हैं, देखिए

Hathras Nakali Bhabhi: पीड़िता के परिवार(Victim Family) की तरफ से मीडिया(Media) में बयान देने वाली एक महिला को लेकर खुलासा हुआ है कि, उस महिला का परिवार से कोई नाता नहीं है।

नई दिल्ली। हाथरस मामले में जहां जातीय दंगा कराने की साजिश का खुलासा हुआ है और इसके लिए विदेशों से 100 करोड़ रुपये की फंडिंग की बात भी सामने आई है। ऐसे में अब पीड़िता के परिवार की तरफ से मीडिया में बयान देने वाली एक महिला को लेकर खुलासा हुआ है कि, उस महिला का परिवार से कोई नाता नहीं है। इस महिला को लेकर जानकारी सामने आई है कि, इस संदिग्ध को नक्सली महिला बताया जा रहा है, जो पीड़िता के घर में भाभी बनकर रह रही थी। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि 16 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक पीड़िता के घर में रहकर नक्सली महिला बड़ी साजिश रच रही थी। जांच में पता चला है कि ये महिला मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली महिला है। वहीं अब मीडिया में इस बात के खुलासे से ये महिला अब लगातार अपनी बात से पलट रही है।

hathras case2

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस महिला के दो बयान सामने आए है। एक वीडियो में इस महिला ने पीड़िता के परिवार की तरफ से बात करते हुए खुद को पीड़िता की बहन होने का दावा किया है तो दूसरे वीडियो में महिला ने कहा कि, मैंने कभी भी खुद को पीड़िता के परिवार का सदस्य नहीं बताया।

महिला ने दावा किया कि, आप मेरा कोई भी बयान बता दीजिए कि मैंने कभी भी खुद को पीड़िता की भाभी बताया हो। महिला ने कहा कि, अगर मैंने कहीं ऐसा कहा हो तो सबूत पेश कीजिए, बिना सबूतों के मैं काम नहीं करती।

अब इस महिला को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तंज कस रहे हैं।