newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP 2.0: पत्रकार ने मुसलमानों को लेकर ट्वीट कर की योगी सरकार को घेरने की कोशिश, लोगों ने ही बजा दिया बैंड

UP 2.0: इस बीच एक पत्रकार (Utkarsh Singh) ने मुसलमानों को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर योगी सरकार पर तंज कसने की कोशिश की है। लेकिन Utkarsh Singh को ये कोशिश भारी पड़ रही है। यूजर्स Utkarsh Singh पर जमकर ट्रोल रहे हैं।

नई दिल्ली। हाल ही में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर उत्तर प्रर्देश नें अपनी सलतनत कायम रखी है। बीते दिन शुक्रवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों का शपथग्रहण हुआ। इस दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ जब बीजेपी की किसी सरकार के शपथग्रहण में पार्टी का नेतृत्व एक साथ मौजूद था। शुक्रवार को हुए इस समारोह में सीएम योगी ने 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली। ये पूरा समारोह काफी भव्य था ऐसे में इस समारोह से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सभी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस बीच एक पत्रकार (Utkarsh Singh) ने मुसलमानों को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर योगी सरकार पर तंज कसने की कोशिश की है। लेकिन Utkarsh Singh को ये कोशिश भारी पड़ रही है। यूजर्स Utkarsh Singh पर जमकर ट्रोल रहे हैं।

PM Modi And yogi Adityanath

क्या है पूरा मामला…

दरअसल, पत्रकार (Utkarsh Singh) ने एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माइक के सामने हाथों में पेपर थामे नजर आ रहे हैं। दो तस्वीरों का जो कोलाज शेयर किया गया है उसमें पहली तस्वीर में सीएम योगी के आगे काजमी नाम की कंपनी का माइक लगा हुआ है। वहीं, दूसरी तस्वीर में माइक का नाम नजर नहीं आ रहा है। इसी तस्वीर के सहारे पत्रकार ने सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की लेकिन अब यूजर्स ने पत्रकार को ही इसपर घेरना शुरू कर दिया है।

Suyash Prakash नाम के एक ट्वीटर यूजर ने Utkarsh Singh को उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘अब बोलेंगे भगवा रंग का dikhsha गायब हो गया, योगी जी के कुर्ता discolour हो गया, पीछे स्वामी प्रसाद मौर्य, op राज्यभर की जगह शिवराज और स्वतंत्र देव ने ले ली, Background ‘लाल’ हो गया। कभी कभार आप भी भक्तों वाली बातेँ करते हैं । असल मुद्दा बेरोजगारी का है, महँगाई का है।’

यहां देखें लोगों का रिएक्शन