newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: गौरक्षा के लिए शिवराज सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Shivraj Singh Chouhan Announces Cow Cabinet In Madhya Pradesh: गायों की रक्षा के लिए बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan Govt) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम शिवराज सिंह ने गायों की देखभाल के लिए गौ कैबिनेट गठित का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। गायों की रक्षा के लिए बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan Govt) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम शिवराज सिंह ने गायों की देखभाल के लिए गौ कैबिनेट गठित का ऐलान किया है। इस कैबिनेट में पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग शामिल होंगे। गोपाष्टमी के दिन गौ कैबिनेट की पहली बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी।

Shivraj Singh Angry

सीएम शिवराज सिंह ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए ‘गौकैबिनेट’ गठित करने का निर्णय लिया गया है। पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे। पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी।

मध्य प्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनाने की बड़ी तैयारी

इससे पहले मंगलवार को शिवराज सरकार ने लव जिहाद पर कानून बनाने का फैसला किया। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने मीडिया से बात करते हुए ये बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जल्द ही हम विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाएंगे। यह गैर-जमानती अपराध होगा और दोषियों को पांच साल तक की सजा का प्रावधान होगा।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, सरकार प्रदेश में धर्मांतरण के लिए विवाह पर रोक लगाने वाला विधेयक विधानसभा के अगले सत्र में लाने की तैयारी कर रही है। इसे गैर जमानती अपराध घोषित कर मुख्य आरोपी और इसमें सहभागियों को 5 साल की कठोर सजा का प्रावधान किया जा रहा है।