newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Security Breach: पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर जावेद अख्तर के बयान पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, बताया ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल’

PM Modi Security Breach: अपने इसी बयान को लेकर उन्हें मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कहर का शिकार होना पड़ गया। लिहाजा नरोत्तम मिश्रा ने जावेद साहब को हिदायत दे डाली कि आप कलाकार हैं, लिहाजा आप कला पर ही ध्यान, ज्यादा कलाकारी न ही दिखाए, तो अच्छा रहेगा।

नई दिल्ली। यूं तो भारतीय सिनेमा जगत में बेशुमार गीतकार हैं, लेकिन जब बात जावेद अख्तर की होती है, तो लोगों के जेहन में मुख्तलिफ किस्म के दृश्य तैरने लग जाते हैं, चूंकि वे एक ऐसे शख्स हैं, जो मुख्तलिफ मसलों पर अपनी बेबाक राय देने के लिए जाने जाते हैं, जिसके चलते कई मर्तबा उन्हें लोगों के कहर शिकार भी होना पड़ जाता है, लेकिन इन सभी बातों से बेखबर जावेद अख्तर की बेबाकी हमेशा ही सुर्खियों के सैलाब में गौता लगाती रहती है। अब आप जावेद अख्तर के बारे में इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि शायद इस बार वे फिर से किसी ने किसी मसले पर दिए अपनी बेलाग भरी राय से सुर्खियों में आ गए हैं। जी बिल्कुल…! अगर आप ऐसा ही कुछ रहे हैं, तो बिल्कुल ठीक ही सोच रहे हैं। चलिए, आगे आपको पूरे तफसील से बताए चलते हैं…पूरा माजरा..? तो जावेद अख्तर ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बयान दिया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पर काल्पनिक बताए जा रहे खतरे पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और इस पर विचार-विमर्श किया। जबकि वह एक बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठे थे जिसे LMG थामे बॉडीगार्ड्स ने घेरा हुआ था। पर 20 करोड़ भारतीयों पर नरसंहार के खतरे पर एक शब्द भी नहीं कहा। क्यों मिस्टर मोदी।

Javed Akhtar

अपने इसी बयान को लेकर उन्हें मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कहर का शिकार होना पड़ गया। लिहाजा नरोत्तम मिश्रा ने जावेद साहब को हिदायत दे डाली कि आप कलाकार हैं, लिहाजा आप कला पर ही ध्यान, ज्यादा कलाकारी न ही दिखाए, तो अच्छा रहेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर जावद साहब से ऐसी क्या चूक हो गई कि उन्हें नरोत्तम के कहर का शिकार होना पड़  गया। तो आपको बताते चले कि उन्होंने जावेद अख्तर ने पीएम मोदी की सुऱक्षा में हुई चूक पर सवाल खड़े कर दिया था, जो कि नरोत्तम मिश्रा को गवारा नहीं लगा, लिहाजा उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में जावेद अख्तर की यूं समझ लीजिए कि क्लास ही लगा दी।

नरोत्तम मिश्रा ने जावेद अख्तर को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप जैसे लोगों का देश के संवेदनशील मसलों पर मौन रहना ही उचित रहेगा। उन्होंने कहा कि जब देश में मुंबई ब्लास्ट हुआ। कश्मीर में नरसंहार हुआ। गोधरा कांडा हुआ। तब तो इन लोगों ने मुंह खोलना भी मुनासिब नहीं समझा था। ऐसे में इन लोगों का दोहरा मानदंड साफ नजर आता है। लिहाजा ऐसे लोगों से हमें राष्ट्र के किसी भी मसले पर कोई भी राय लेने की जरूरत नहीं है। यही नहीं, नरोत्तम मिश्रा के कोप का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने जावेद अख्तर को टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल तक करार दे दिया।