newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: ISI-बोको हराम से हिंदुत्व की तुलना करने वाले सलमान खुर्शीद को एक और झटका, शिवराज सरकार उठाएगी ये बड़ा कदम!

Salman Khurshid Controversy: डा मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, वे हिंदुत्व को खंडित करने का, हिंदुओं केा जाति में बांटने का कोई अवसर छोड़ते नहीं है। देश केा खंडित करने वाले लोग है, देश के टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह-इंशा अल्लाह, कहने वाले के पास सबसे पहले राहुल गांधी गए थे, यह वही विचार है जिसको सलमान खुर्शीद आगे बढ़ा रहे है।

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने विधि-विशेषज्ञों से राय लेकर पुस्तक के बैन तक किए जाने की बात कही है। राज्य के गृहमंत्री डा मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि, सलमान खुर्शीद ने यह निंदनीय पुस्तक छापी है। विधि विशेषज्ञों से राय कराएंगे और इस पुस्तक को बैन कराएंगे। आपको बता दें कि सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस-बोको हरम से कर डाली। जिसके बाद अब सलमान खुर्शीद मुसीबत में फस गए है। उनके खिलाफ भाजपा से कई दलों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग सलमान खुर्शीद को जमकर खरी खोटी सुना रहे है। इतना नहीं विवाद इतना बढ़ गया कि किताब बुधवार देर शाम ही लॉन्च हुई और 24 घंटे से भी कम वक्त में कांग्रेस नेता खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो गई।

Ayodhya Salman book

डा मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, वे हिंदुत्व को खंडित करने का, हिंदुओं केा जाति में बांटने का कोई अवसर छोड़ते नहीं है। देश केा खंडित करने वाले लोग है, देश के टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह-इंशा अल्लाह, कहने वाले के पास सबसे पहले राहुल गांधी गए थे, यह वही विचार है जिसको सलमान खुर्शीद आगे बढ़ा रहे है।

डा मिश्रा ने आगे कहा कि कमल नाथ ने महान भारत नहीं बदनाम भारत कहा था, यह उसी का पार्ट है। किसी भी तरह देश जातियों मे बट जाए, हिंदुत्व के टुकड़े हों, इसलिए हमारी अस्था पर प्रहार करने का कभी कोई अवसर नहीं छोडा। जिस हिंदुत्व के बारे में सर्वोच्च न्यायालय कह चुका है कि हिंदुत्व एक जीवन पद्धति हैं, उस हिंदुत्व पर भी सवाल उठा दिए। सलमान खुर्शीद की पुस्तक को लेकर डा मिश्रा ने कहा कि वे विधि विशेषज्ञों  से राय लेंगे और इस पुस्तक को बैन कराएंगे।