newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फिर एक बार प्रधानमंत्री की गलत फोटो पोस्ट कर विवाद में फंसे कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, हटाई तस्वीर

जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ शनिवार सुबह एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने देश के हालात को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा था।

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था, किसानों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति, बेरोजगारी, प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट से मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ शनिवार सुबह एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने देश के हालात को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा था। जीतू पटवारी के इस पोस्ट में पीएम मोदी अपने हाथ में कटोरा लिए हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसको लेकर भाजपा का आरोप है कि प्रधानमंत्री की इस तस्वीर से छेड़छाड़ कर यह फोटो तैयार किया गया है। इस मामले को लेकर बीजेपी के नेता शैलेंद्र शर्मा ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से इसकी शिकायत की है। जिस पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी से जवाब तलब करने की बात कही है। उन्होंने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिख कर प्रधानमंत्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

विवाद बढ़ने पर जीतू पटवारी ने देर शाम अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में कटोरा लेने वाली इस तस्वीर को हटा दी और ट्वीट भी डिलिट कर दिया।

Jitu Patwari

बता दें कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पहले भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक विमान के अंदर की लग्जरी तस्वीर शेयर की थी। साथ ही यह दावा किया था कि यह प्रधानमंत्री का विमान है और तस्वीर उस विमान के अंदर की है। जीतू पटवारी द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर वायरल हो गई थी और इसे कई बार रिट्वीट भी किया गया था। बाद में पीआईबी ने पूरे मामले की पड़ताल करने पर इस तस्वीर को गलत ठहराया था।

Jitu patwari

बहरहाल पहले प्रधानमंत्री मोदी के विमान की गलत फोटो शेयर करने को लेकर विवादों में आए जीतू पटवारी की अब पीएम मोदी के हाथ में कटोरा लेकर फोटो पोस्ट करने को लेकर फजीहत हो रही है।