newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukhtar Ansari Funeral: सुपुर्द-ए-खाक हुआ माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, गाजीपुर के कब्रिस्तान में दफनाया गया

Mukhtar Ansari Funeral: मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के दौरान गाजीपुर समेत आसपास के कई जिलों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। पुलिस और एलआईयू की चप्पे-चप्पे पर नजर थी। मुख्तार के बेटे उमर और अन्य परिवारीजनों ने समर्थकों से शांत रहने के लिए भी कहा था।

गाजीपुर। यूपी में जरायम के सबसे बड़े नाम और माफिया डॉन के तौर पर चर्चित रहे मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। माफिया मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने की रस्म उसके छोटे बेटे उमर अंसारी ने पूरी की। मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा और सुभासपा से मऊ सदर सीट का विधायक अब्बास अंसारी कासगंज की जेल में है। उसे पैरोल नहीं मिल सकी थी। इस वजह से अपने पिता के जनाजे में अब्बास अंसारी शामिल नहीं हो सका।

मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के दौरान गाजीपुर समेत आसपास के कई जिलों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। पुलिस और एलआईयू की चप्पे-चप्पे पर नजर थी। मुख्तार के बेटे उमर और अन्य परिवारीजनों ने समर्थकों से शांत रहने के लिए भी कहा था। इस वजह से कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। मुख्तार के जनाजे में मोहम्मदाबाद के लोग बड़ी तादाद में शामिल हुए। मोहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के आवास, जिसे फाटक कहा जाता है, वहां गुरुवार रात से ही समर्थकों का तांता लगा हुआ था। मुख्तार अंसारी के आवास से कालीबाग कब्रिस्तान की दूरी करीब 600 मीटर की है। शवयात्रा के दौरान यहां बहुत कड़ी सुरक्षा रखी गई।

मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार की रात बांदा मेडिकल कॉलेज में हो गई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से अस्पताल लाया गया था। जहां हार्ट अटैक से उसकी जान चली गई। मुख्तार अंसारी ने इससे पहले कोर्ट से कहा था कि बांदा जेल में उसे धीमा जहर दिया गया है। मुख्तार के परिजनों ने भी यही आरोप लगाया है। फिर भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को प्राथमिक तौर पर देखने से पता चलता है कि मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई। उसका विसरा सुरक्षित रखा गया है। जिसकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि मुख्तार को जेल में किसी ने जहर दिया था या नहीं।