newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Eknath Shinde Slams Uddhav: ‘कुर्सी के लालच में विश्वासघात किया’, जानिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव के लिए ऐसा क्यों कहा

दरअसल, उद्धव ठाकरे ने बीते सोमवार को नागपुर में देवेंद्र फडणवीस को शहर का कलंक बताया था। नागपुर देवेंद्र फडणवीस का गृहनगर है। उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 2015 में देवेंद्र फडणवीस के दिए एक इंटरव्यू का वीडियो भी चलाया था। जिसपर एकनाथ शिंदे ने अब पलटवार किया है।

मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच फिर बयानों की जंग हुई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस इस जंग की वजह बने। दरअसल, उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के बारे में बयान दिया था। जिस पर मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने पलटवार किया। एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर जो बातें कही हैं, वो निंदनीय हैं। शिंदे ने मीडिया से कहा कि साल 2019 में लोगों से विश्वासघात करना, बालासाहेब ठाकरे के विचारों को त्याग कर कुर्सी के लालच में सबकुछ भूलना। ये सब तो उद्धव ठाकरे ने किया। फिर उनको देवेंद्र फडणवीस के बारे में बोलने का क्या हक है।

devendra fadnavis and uddhav thakrey

दरअसल, उद्धव ठाकरे ने बीते सोमवार को नागपुर में देवेंद्र फडणवीस को शहर का कलंक बताया था। नागपुर देवेंद्र फडणवीस का गृहनगर है। उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 2015 में देवेंद्र फडणवीस के दिए एक इंटरव्यू का वीडियो भी चलाया था। इसमें फडणवीस ने कहा था कि बीजेपी कभी भी एनसीपी से गठबंधन नहीं करेगी। अब एनसीपी के अजित पवार धड़े को सरकार में साथ लेने के मुद्दे पर ही उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र पर निशाना साधा था। उद्धव ठाकरे ने जनता के सामने कहा था कि उन्होंने तीन बार नहीं कहा, लेकिन हकीकत में इसका मतलब हां था। ये आपके नागपुर की प्रतिष्ठा पर धब्बा है।

eknath shinde uddhav thakrey devendra fadnavis

वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की तरफ से खुद को नागपुर का कलंक बताने पर प्रतिक्रिया दी थी। फडणवीस ने कहा था कि उनको अपने पुराने दोस्त और आज प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे की सोच और व्यवहार पर दया आती है। देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव को मनोचिकित्सक से मिलने की सलाह दी थी और कहा था कि मौजूदा हालात का उद्धव की सोच पर बड़ा असर पड़ा है। देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा था कि जब भी कोई ऐसी मानसिकता से बोलता है, तो उस पर कोई प्रतिक्रिया वो नहीं देना चाहते। अब सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार पलटवार करते हुए उनको विश्वासघाती बता दिया है।