newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra Corona: आज से महाराष्ट्र में कोरोना कर्फ्यू, जानिए किन-किन पर रहेगा प्रतिबंध

Maharashtra Corona: सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि, राज्य में अगले 15 दिनों तक सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी अन्य सेवाओं पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य में धारा 144 लागू रहेगी।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार की शाम कई नए सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की। बता दें कि राज्यवासियों के नाम एक संबोधन में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि, राज्य में अगले 15 दिनों तक(14 अप्रैल रात 8 बजे से) सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी अन्य सेवाओं पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य में धारा 144 लागू रहेगी। वहीं जिन जरूरी सेवाओं पर रोक नहीं रहेगी उनमें स्वास्थ्य सेवाएं, सब्जी की दुकानें, फूड शॉप, बेकरी, खाने से संबंधी दुकानें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ट्रेन, टैक्सी, पब्लिक बस की सेवा चलती रहेगी। लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने पर पांबदी होगी। वहीं बैंक संबंधी कार्य भी चलते रहेंगे। साथ ही मीडिया को काम करने की छूट होगी। इसके अलावा पेट्रोल पंंप भी खुले रहेंगे। वहीं निजी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम सिस्टम को और आगे के लिए बढ़ाने को कहा गया है। देखिए आज से लागू हो रहे कर्फ्यू में कौन सी जरूरी सेवाओं पर रोक नहीं होगी।

Maharashtra Curfue pic

वहीं जिन सेवाओं पर रोक रहेगी उनमें बेवजह घूमना, सिनेमा हॉल, ड्रामा थियेटर, फिल्मों की शूटिंग भी नहीं हो सकेगी। देखिए किन चीजों पर पाबंदी लगाई गई है।

Maharashtra Curfue pic

वहीं मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के हालात को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में कोरोना अब कंट्रोल से बाहर है। ऐसे में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। परीक्षाओं को आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि, कोरोना के हालात को लेकर राज्य के तमाम दलों के नेताओं से बात की, लेकिन अब विचार विमर्श करने का समय जा चुका है। राज्य के अस्पतालों में भारी दबाव है। हमने स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार से और ऑक्सीजन की मांग की है।