नई दिल्ली। पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को विदेशी मुद्रा लेनदेन के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है। ईडी ने विदेशी मुद्रा से जुड़े कथित वित्तीय लेनदेन के संबंध में पूर्व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद को समन जारी किया है। महुआ मोइत्रा ने 19 फरवरी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। गौरतलब है कि सदन में सवाल पूछने के लिए पैसे लेने के आरोप में महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया गया था। इस मामले की जांच संसदीय आचार समिति ने की थी। समिति ने निष्कासित करने की सिफारिश की थी।
महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोप व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी की ओर से लगाए गए थे, जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत ली थी। इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शिकायत दर्ज कराई और वकील जय अनंत देहाद्राई द्वारा मुहैया कराए गए सबूत सौंपे. इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर इस मुद्दे से अवगत कराया। दुबे ने अपने पत्र में अपने पूर्व मित्र जय अनंत से एक पत्र प्राप्त करने का उल्लेख किया है, जिसमें महुआ और प्रसिद्ध व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के बीच रिश्वतखोरी के सबूत साझा किए गए थे।
Enforcement Directorate issues summons to TMC leader Mahua Moitra asking her to appear before the agency on February 19 in alleged cash-for-query case: Sources
(File photo) pic.twitter.com/i989FThUX8
— ANI (@ANI) February 15, 2024
निशिकांत दुबे ने कहा कि संसद में महुआ मोइत्रा द्वारा पूछे गए 61 सवालों में से 50 कथित तौर पर दर्शन हीरानंदानी से प्रभावित थे। इसके अलावा, उसने कथित तौर पर व्यवसायी के साथ अपनी लॉगिन आईडी साझा की। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे जांच के लिए संसदीय आचार समिति को भेजा गया। समिति की रिपोर्ट के बाद, जिसमें महुआ मोइत्रा को दोषी पाया गया, उसने उन्हें संसद से निष्कासित करने की सिफारिश की। इसके बाद उन्हें लोकसभा से बाहर कर दिया गया।