newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh: रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में हुआ बड़ा धमाका, CRPF के 6 जवान घायल

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में धमाका हो गया। इस धमाके में सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, ये ब्लास्ट सुबह 6 बजे हुआ था।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में धमाका हो गया। इस धमाके में सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, ये ब्लास्ट सुबह 6 बजे हुआ था। इस धमाके की पुष्टि रायपुर पुलिस ने की है। सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। इस ट्रेन में ये जवान ग्रेनेड लेकर जा रहे थे।

ब्लॉस्ट में सीआरपीएफ के करीब 6 जवान घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें श्री नारायणा अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। रायपुर पुलिस का कहना है कि रायपुर रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन में इग्नाइटर सेट वाला एक बॉक्स फर्श पर गिरने से विस्फोट हो गया।

सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे, तभी ग्रेनेड ट्रेन की बोगी में रखते ही फट गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीआरपीएफ के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले 17 जून को सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस में भी ब्लास्ट हो गया था। सिंकदराबाद से दरभंगा जक्शन पहुंची इस ट्रेन से पार्सल उतारा गया जिससे ब्लास्ट हो गया था। हालांकि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट क ‘पाकिस्तान कनेक्शन’ भी सामने आया था।