newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत को ‘कोरोना-मुक्त’ करने के लिए BJP की मुहिम: संपर्क अभियान, हेल्पडेस्क से टीकाकरण को देंगे मजबूती

Covid vaccination: पीएम मोदी के इस अपील पर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता, दोनों एक नए जोश के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में जुट गए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही पार्टी ने एक कोरोना अभियान की रुपरेखा तैयार की है, जिसके तहत देशभर में जनता को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी एक बार फिर से विकराल रुप लेता दिख रहा है। बीते दिनों में कोविड-19 की बढ़ते मामलों को देखते हुए कई शहरों में लॉकडाउन की नौबत आ गई। इस वायरस के दोबारा पांव पसारने पर प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी ने भी चिंता जाहिर की और राज्य सरकारों से डटकर इसके मुकाबला करने की अपील की। उन्होंने राज्यों को कहा कि हमें हर हाल में इस वायरस पर काबू पाना होगा नहीं तो यह महामारी फिर से पूरे देश में फैल जायेगी। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की इस उभरती हुई “सेकंड पीक” को तुरंत रोकना होगा और इसके लिए त्वरित और निर्णायक कदम उठाने की जरुरत है।

Coronavirus

कोरोना के खिलाफ भाजपा का देशव्यापी अभियान

पीएम मोदी के इस अपील पर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता, दोनों एक नए जोश के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में जुट गए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही पार्टी ने एक कोरोना अभियान की रुपरेखा तैयार की है, जिसके तहत देशभर में जनता को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा के सभी सांसद, विधायक और जन प्रतिनिधि कोरोना टीकाकरण को मजबूती देने की दिशा में काम करेंगे जबकि पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जमीनी समस्याओं का आकलन और निवारण करेंगे। भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन इस अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक बन गए हैं।

शनिवार को डॉ अनिल जैन खुद उत्तर प्रदेश में शिकोहाबाद के एक सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया, बुजुर्गों से बात-चीत की और साथ ही जानकारी भी ली कि किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं आ रही।


उन्होंने बताया कि सेवा ही संगठन पार्टी का मूलमंत्र रहा है और कहा कि हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोती और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने निर्देशन में वैक्सीनेशन ड्राईव को पूरे देशभर में सफल बनाना है।

घर-घर संपर्क अभियान, हेल्पडेस्क: भाजपा का कोरोना अभियान

भारत कोरोना वारियर्स और स्वास्थयकर्मियों ने पूरे विश्व के सामने मिसाल पेश की है। पूरे विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान इस सफलता से चलना सबके लिए सबक है। इस टीकाकरण अभियान को और मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा के नेता, सांसद और कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से जनता के बीच काम करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में भाजपा नेता और कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने के लिए डोर- टू-डोर संपर्क अभियान चलायेंगे। सार्वजनिक स्थानों और विभिन्न सामुदायिक केंद्रों पर भी हेल्पडेस्क की स्थापना की जायेगी, जिसके बड़े पैमाने पर लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर जागरुकता फैलाई जाए और अफवाहों पर लगाम लगाई जाये।


आम जनता खासकर बुजुर्गों को Co-Win पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण में भाजपा कार्यकर्ता मदद करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादो लोग टीका लगवा सकें। भाजपा कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया है कि वो बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए टीकाकरण स्थलों और अस्पतालों तक आने-जाने की की व्यवस्था करें और टीकाकरण केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था करें।

सोशल मीडिया के माध्यम से भी कोरोना वैक्सीन और टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान की तैयारी है। लोगों को जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। भाजपा के जन प्रतिनिधि और पदाधिकारी भी देशभर के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का दौरा करेंगे और मानवीय आधार पर हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। पार्टी नेता और कैडर दोनों मिलकर टीकाकरण अभियान के कार्यान्वयन और निगरानी सुनिश्चित करेंगे। कुछ पदाधिकारियों को राज्य के जिला और मंडल स्तरों पर जिम्मेदारी भी दी गई है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा फेज लागू है, जिसके तहत बुर्जगों को कोरोना टीका दिया जा रहा है। 1 मार्च को पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने के बाद टीकाकरण अभियान में काफी तेज़ी देखने को मिली है।