newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mamata Is PM Face Says TMC MP: ममता बनर्जी हैं विपक्ष के पीएम पद का चेहरा, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय का बयान

शताब्दी से पहले टीएमसी के तमाम और नेता भी ममता को पीएम पद का दावेदार बताते रहे हैं। हालांकि, ममता ने कभी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा। ममता बनर्जी की टीएमसी कांग्रेस से टूटकर बनी है और बंगाल में दोनों पार्टियों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं।

बोलपुर। विपक्ष के नेताओं की मंगलवार को बेंगलुरु में बैठक हुई। बैठक के बाद किसी एक नेता के चेहरे को पीएम पद का दावेदार न बताने का फैसला हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो ये तक कह दिया कि कांग्रेस से कोई भी पीएम पद का चेहरा नहीं है। वहीं, अब विपक्ष के गठबंधन में शामिल बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद ने ममता बनर्जी को विपक्ष का पीएम पद का चेहरा बता दिया है। ममता को पीएम पद का चेहरा बताने वाला बयान टीएमसी की सांसद शताब्दी रॉय ने दिया है।

shatabdi roy tmc
बोलपुर के टीएमसी दफ्तर में हुई बैठक में हिस्सा लेतींं सांसद शताब्दी रॉय।

शताब्दी रॉय बांग्ला फिल्मों की जानी-मानी एक्टर रही हैं। वो बंगाल की बीरभूम लोकसभा सीट से सांसद हैं। शताब्दी रॉय बीरभूम के बोलपुर गई थीं। वहां मीडिया से बात करते हुए शताब्दी ने कहा कि ममता बनर्जी पीएम पद का चेहरा हैं। शताब्दी ने कहा कि हम बंगाली होने के नाते ममता बनर्जी को पीएम पद पर देखना चाहते हैं। कोई भी बंगाली आज तक पीएम नहीं रहा है। खबर लिखे जाने तक टीएमसी की तरफ से ममता बनर्जी को पीएम पद का चेहरा बताने के शताब्दी रॉय के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। शताब्दी रॉय ममता की करीबी मानी जाती हैं। सुनिए शताब्दी रॉय का ममता बनर्जी पर बयान।

शताब्दी से पहले टीएमसी के तमाम और नेता भी ममता को पीएम पद का दावेदार बताते रहे हैं। हालांकि, ममता ने कभी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा। ममता बनर्जी की टीएमसी कांग्रेस से टूटकर बनी है और बंगाल में दोनों पार्टियों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। ममता की पार्टी ने बंगाल में कांग्रेस के एकमात्र विधायक को भी बीते दिनों तोड़ लिया था। वहीं, राज्य में हाल में हुए पंचायत चुनाव में हिंसा की तमाम घटनाओं पर लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता और उनकी सरकार को खूब घेरा था। अब शताब्दी रॉय की तरफ से ममता को पीएम पद का चेहरा बताए जाने के बाद बंगाल में टीएमसी-कांग्रेस की जंग तेज हो सकती है।