newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cyclone Yaas: PM मोदी की समीक्षा बैठक में ममता बनर्जी आईं 30 मिनट लेट, कागज देकर चलती बनीं!

Mamta Banerjee: सूत्रों का कहना है कि, जब पीएम मोदी और राज्यपाल की मौजूदगी में समीक्षा बैठक शुरू हुई तो बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कोई अता-पता नहीं रहा।

नई दिल्ली। अक्सर देखा गया है कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठकों से दूरी बनाए रखती है। इसको लेकर उनकी सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में आलोचना भी होती रहती है। फिलहाल ममता बनर्जी का यह कदम यहां तक तो ठीक है लेकिन शुक्रवार को चक्रवात यास को लेकर एक समीक्षा बैठक में ममता बनर्जी ने जो किया वो हर किसी को चौंकाने वाला था। बता दें कि पहले तो इस मीटिंग में आने के लिए ममता बनर्जी ने मना कर दिया था। हालांकि ममता बनर्जी ने ये जरूर कहा था कि वो अलग से पीएम मोदी को बंगाल में चक्रवात यास की वजह से हुए नुकसान की रिपोर्ट देंगी। सूत्रों का कहना है कि, जब पीएम मोदी और राज्यपाल की मौजूदगी में समीक्षा बैठक शुरू हुई तो बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कोई अता-पता नहीं रहा। बता दें कि मीटिंग शुरू करने से पहले पीएम मोदी ममता बनर्जी का 30 मिनट से भी अधिक समय तक इंतजार करते रहे।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी चाहते थे कि, चूंकि मामला बंगाल में चक्रवात से हुए नुकसान से जुड़ा हुआ है, ऐसे में राज्य की मुख्यमंत्री की बातों को सुनकर सही नुकसान होने का आंकलन हो। लेकिन ममता बनर्जी अपने तेवर के अनुरुप इस मीटिंग में देरी से आईं। सूत्रों का कहना है कि, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव एक ही परिसर में होने के बावजूद चक्रवात समीक्षा बैठक के लिए 30 मिनट की देरी से पहुंचे। CM ममता बनर्जी ने समीक्षा बैठक में प्रवेश करने पर चक्रवात से हुए नुकसान से संबंधित कागजात सौंपते हुए कहा कि उन्हें अन्य बैठकों में भी जाना है। सूत्रों का कहना है कि, यह कहकर उन्होंने समीक्षा बैठक को छोड़ दिया। फिलहाल लेट से आने के बाद तूफान से राज्य में हुए भारी नुकसान पर ममता बनर्जी और पीएम मोदी के बीच अलग से करीब 15 मिनट तक बैठक हुई।

Mamta Banerjee

बता दें कि इस मीटिंग से पहले ही ममता बनर्जी ने साफ कर दिया था कि, अगर शुभेंदु अधिकारी पीएम के साथ होने वाली आधिकारिक मीटिंग का हिस्सा होंगे तो वह खुद इस बैठक में नहीं जाएंगी। हालांकि ममता बनर्जी ने अपनी तरफ से कहा कि, चूंकि उनका व्यस्त कार्यक्रम है, ऐसे में वह पूर्व मेदिनीपुर जाएंगी, लेकिन समीक्षा बैठक में नहीं रह पाएंगी। वरन उनके साथ राज्य सरकार की रिपोर्ट है। वो रिपोर्ट पीएम मोदी को सौंप देंगी।

वहीं इस पूरे वाकये पर ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘हिंगलगंज और सागर में समीक्षा बैठक करने के बाद, मैं कलाईकुंडा में माननीय प्रधानमंत्री से मिली और उन्हें पश्चिम बंगाल में चक्रवात के बाद की स्थिति से अवगत कराया। मैंने उन्हें इससे हुए नुकसान की रिपोर्ट सौंपी। मैं अब दीघा में राहत और बहाली कार्य की समीक्षा करने के लिए निकली हूं।’