newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur: सेना की टुकड़ी पर आतंकियों ने किया हमला, CO और 3 जवान समेत 6 की मौत

Manipur: वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”46 एआर के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें आज सीओ और उनके परिवार सहित कुछ कर्मियों की मौत हो गई है। राज्य बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही उग्रवादियों को पकड़ने के लिए अपने काम पर हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, भारतीय सेना की टुकड़ी पर आतंकियों ने हमला किया गया है। इस हमले में असम राइफल्स (Assam Rifles) के सीओ समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले में अफसर की पत्नी और बेटा की मौत भी हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हमला मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में हुआ है।

मणिपुर में हुए हमले की निंदा करता हूं, किसी की भी कुर्बानी भुलाई नहीं जाएगी: पीएम मोदी

सीएम बिरेन सिंह ने हादसे पर जताया दुख

वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”46 एआर के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें आज सीओ और उनके परिवार सहित कुछ कर्मियों की मौत हो गई है। राज्य बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही उग्रवादियों को पकड़ने के लिए अपने काम पर हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

मणिपुर में जवानों पर हुए हमले की जिम्मेदारी MNPF ने ली है।