newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hyderabad में भारी बारिश की वजह से कई इलाके हुए जलमग्न, 11 लोगों की मौत

Heavy Rain Hyderabad: भारी बारिश की वजह से तेलंगाना(Telangana) की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है। हैदराबाद के बदलागुडा इलाके में तेज बारिश के कारण एक बोल्‍डर मकान पर जा गिरा।

नई दिल्ली। तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश (rain) हो रही है। इसका असर ये है कि हैदराबाद में कई इलाके जलभराव जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं। चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। इस भारी बारिश की वजह से जलमग्न हुए शहर में 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है। एक तरफ से यहां बाढ़ जैसी स्थिति दिख रही है। बारिश के कारण इतना जलजमाव हुआ है कि कुछ क्षेत्रों में तो सड़े पर खड़े वाहन भी पानी में बह गए। वहीं राज्‍य आपदा प्रबंधन की टीम ने कुछ इलाकों में फंसे लोगों को बचाकर बाहर निकाला। अब तक शहर में 11 लोगोंं की मौत बारिश के कारण हुए हादसों में हो चुकी है। हैदराबाद में हो रही लगातार बारिश से नाले-नदियां उफान पर हैं। ऐसी स्थिति में राज्य के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी नजर बनाए हुए हैं।

water logging Hyderabad

बता दें कि तेलंगाना के चीफ सेक्रेटी सोमेश कुमार ने इन हालात को लेकर जानकारी दी कि, मुख्‍यमंत्री ने सभी जिलों के प्रशासन को बारिश के चलते अलर्ट रहने को कहा है हैदराबाद में कई इलाके ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 20 सेमी बारिश दर्ज की गई है। हैदराबाद के मुर्शिदाबाद और अत्‍तापुर मेन रोड पर भारी जलजमाव हुआ है। वहीं तेल चौकी इलाके में भी पानी भरने के कारण वहां से एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को नाव के जरिये बाहर निकाला है।

Hyderabad water Logging night

भारी बारिश की वजह से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है। हैदराबाद के बदलागुडा इलाके में तेज बारिश के कारण एक बोल्‍डर मकान पर जा गिरा। इस हादसे में मौके पर ही एक बच्‍चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 3 अन्‍य लोग घायल हुए है। घायलों को पास के अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

दरअसल बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को गहरे दबाव में बदल गया था। इसके कारण भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत आसपास के अन्‍य राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। तेलंगाना में भी भारीबारिश का कहर जारी है। इसके चलते एसडीआरएफ को शहर के कुछ हिस्‍सों में लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाने के लिए राहत कार्य शुरू करना पड़ा है।