newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: कोरोना के कहर के बीच गांव वालों ने पेश की मिसाल, 3 दिन में मिलकर बना दिया कोविड केयर सेंटर

Gujarat: इसी कड़ी में अब गुजरात से एक पॉजिटिव खबर सामने आई है। दरअसल अहमदाबाद शहर के बाहर स्थित सरखेज गांव के लोगों ने एक मिसाल पेश की है। जिसकी हर जगह जमकर तारीफ हो रही है।

नई दिल्ली। भारत में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 3,79,257 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 3645 लोगों ने अपनी जान गवाई है। इसकी जानकारी गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है। वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है। इसी कड़ी में अब गुजरात (Gujarat) से एक पॉजिटिव खबर सामने आई है। दरअसल अहमदाबाद शहर के बाहर स्थित सरखेज गांव के लोगों ने एक मिसाल पेश की है। जिसकी हर जगह जमकर तारीफ हो रही है।

Coronavirus

दरअसल राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों और बेड की कमी को देखते हुए गांव के लोगों ने  सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही मैरिज हॉल को कोविड अस्पताल में बदल दिया और वो भी सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सप्लाई के साथ। खास बात ये है कि इन सभी 20 बेड पर लगातार ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी और इसके लिए ऑक्सीजन फिलिंग कम्पनी को भी अपॉइंट किया गया है जो 24 घंटे ऑक्सीजन सप्लाई का ध्यान रखेगी।

Gujarat Covid Centre

वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो, गुजरात में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 14120 नए मामले सामने आए, जबकि 174 और मरीजों की इस महामारी से जान चली गई।

यहां देखिए वीडियो-