newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi News : दिल्ली से पकड़ा गया छपरा जहरीली शराब का मास्टरमाइंड, 80 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत

Delhi News : मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने शराब में केमिकल डालकर उसे तैयार किया था जिसे पीने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी।

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद खूब सियासी हंगामा मचा था। अब छपरा में जहरीली शराबकांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। नकली शराब बनाने वाले मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है।आपको बता दें कि आरोपी का नाम राम बाबू है जिसकी उम्र 35 साल है। बता दें कि जहरीली शराब पीने की वजह से छपरा में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

वहीं दूसरी तरफ मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने शराब में केमिकल डालकर उसे तैयार किया था जिसे पीने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी। कुछ दिनों पहले छपरा में जहरीली शराब से 80 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद शासन प्रशासन ने पटना से लेकर सारण-छपरा तक में तोबड़तोड़ छापेमारी की थी। बिहार तो बिहार यूपी में भी अवैध शराब शराब की भट्टियां तोड़ी गई थी। गैर कानूनी तरीके से बनाई गई हजारों लीटर शराब बहाई गई थी। छपरा के आस-पास गंगा के किनारे नाजायज शराब की भट्टियों को तोड़ दिया गया था।


वहीं अगर हम जहरीली शराब से होने वाली मौत के आंकड़ों को देखें यो यह सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं हैं। बल्कि पिछले छह सालों में अलग-अलग राज्यों में 7 हज़ार से ज्यादा लोग जहरीली शराब के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकडों के मुताबिक देश भर में 2016 से 2021 तक यानी छल सालों में कुल 6,954 लोगों की मृत्यु हो गई है।

वहीं अब आरोपियों की गिरफ्तारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, नीतीश ने कहा-

“सरकार जांच कर रही है कि कौन लोग इसमें शामिल थे, कौन इस (शराब) को लाया। जिस समय यह घटना घटी हमने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आज कल रोज़ शराब पकड़ी जा रही है।”