newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mau: मुख्तार अंसारी के करीबी के मॉल पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, ध्वस्त हुई 10 करोड़ की संपत्ती

Mau: यूपी में बदमाशों के खिलाफ चल रही योगी सरकार की नीति का असर अब देखा जा रहा है। प्रदेश में अपराधी जहां सरेआम किसी भी वारदात को अंजाम देने से कतराते नहीं थे, वहीं अब इन योगी सरकार की सख्ती और नीति के चलते अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाते हैं।

नई दिल्ली। यूपी में बदमाशों के खिलाफ चल रही योगी सरकार की नीति का असर अब देखा जा रहा है। प्रदेश में अपराधी जहां सरेआम किसी भी वारदात को अंजाम देने से कतराते नहीं थे, वहीं अब इन योगी सरकार की सख्ती और नीति के चलते अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाते हैं। जिसका नतीजा है कि यूपी अब अपराधों की दर काफी कम हो गई है। वहीं अब यूपी में सरकार ने माफियाओं के खिलाफ सख्त ऑपरेशन चलाया है। सरकार ने माफियाओं को सबक सिखाने के लिए प्रदेश में ऑपरेशन नेस्तनाबूद चलाया है। जिसके तहत प्रदेशभर के माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं अब सरकार के इस ऑपरेशन के तहत माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी पर कार्रवाई की गई है।

दरअसल मुख्तार अंसारी के करीबी कोयला माफिया उमेश सिंह के तीनों बेटों के नाम से बने चार मंजिला मॉल पर बुलडोजर चला दिया गया है। बताया गया है कि यह सिटी मॉल के रूप में यह मॉल संचालित किया जा रहा था। वहीं अवैध रूप से चल रहे इस मॉल पर अब जिला प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलवा दिया गया है। शनिवार की सुबह जिला अधिकारी के आदेश पर अवैध रूप से निर्मित मॉल को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। बता दें कि इस मॉल की अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। वहीं एडीएम सीओ सिटी और कई थानों की फोर्स शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी चौराहे के समीप ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बता दें कि कोयला माफिया और त्रिदेव कंट्रक्शन के मालिक और माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी उमेश सिंह के खिलाफ आज प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है। भीटी में बनी अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त किया जा रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से की जा रही इस कार्रवाई के बाद से माफियाओं में भी हड़कंप मच हुआ है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन लगातार मुख़्तार और उनके करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटा हुआ है।

शॉपिंग मॉल पर लगी थी रोक

मामले में बताया गया है कि कोतवाली स्थित भीटी त्रिदेव कंट्रक्शन की एक मॉल सिटी मेगा मार्ट के नाम से चल रही थी। एक साल पहले ही प्रशासन ने इसके संचालन पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसके बावजूद भी मेगा का मार्ट संचालन जारी था। जिस पर आज प्रशासन ने कड़ा रवैया अपनाते हुए बुलडोजर चला दिया है। इसके साथ ही मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया हैं।