newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: अब बूंदी में नूपूर के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाला मौलाना एसपी को देता दिखा बुके, बीजेपी बोली- तुष्टिकरण का नजारा

इससे पहले नूपुर का सिर काटकर लाने पर अपनी संपत्ति देने की भड़काऊ बयानबाजी करने वाले अजमेर के सलमान चिश्ती को बचाने के लिए डीएसपी का समझाने वाला वीडियो आया था। इस वीडियो में डीएसपी कह रहे थे कि तुम कह दो कि नशे में बयान दिया है, ताकि तुमको बचाया जा सके।

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार और उसकी पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मामला भड़काऊ बयान देने वाले एक और मौलाना से जुड़ा है। दरअसल, कुछ दिन पहले बूंदी में मौलाना मुफ्ती नदीम ने नूपुर शर्मा के बारे में भड़काऊ भाषण दिया था। अब उसकी जिले के एसपी के साथ फोटो आई है। फोटो में मुफ्ती और एसपी गुलदस्ते का आदान प्रदान करते दिख रहे हैं। बीजेपी ने इस मामले में सीएम अशोक गहलोत को घेरा है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोटो को ट्वीट किया है। शेखावत ने पूछा है कि ऐसी तस्वीरों के बाद कैसे मान लें कि राजस्थान सरकार ने प्रशासन को तुष्टिकरण के काम में नहीं लगा रखा है!

बता दें कि मुफ्ती ने कुछ दिन पहले ही भड़काऊ भाषण दिया था। मुफ्ती ने कहा था कि जो पैगंबर साहब के खिलाफ बोलेगा, उसकी आंख नोच लेंगे। हाथ उठाया तो हाथ तोड़ देंगे और अंगुली उठाई तो अंगुली भी तोड़ देंगे। बयान में उसने ये भी कहा था कि पैगंबर के खिलाफ बयान अगर कानूनी तौर पर सही है, तो हम ऐसे कानून के खिलाफ भी जाएंगे। मुफ्ती नदीम ने बयान में ये भी कहा था कि बूंदी प्रशासन और देश की हुकूमत कान खोलकर सुन ले। आका की शान में गुस्ताखी करने वालों पर एक्शन ले। अगर नहीं लिया, तो फिर मुसलमान रिएक्शन देगा। इस बयान पर हायतौबा मचने के बाद नदीम को गिरफ्तार किया गया था। उसे अगले ही दिन कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी।

नूपुर शर्मा को सिर काटने की धमकी और भड़काऊ बयान के मामले में राजस्थान की पुलिस और सरकार हाल के दिनों में दोबारा निशाने पर आई है। इससे पहले नूपुर का सिर काटकर लाने पर अपनी संपत्ति देने की भड़काऊ बयानबाजी करने वाले अजमेर के सलमान चिश्ती को बचाने के लिए डीएसपी का समझाने वाला वीडियो आया था। इस वीडियो में डीएसपी कह रहे थे कि तुम कह दो कि नशे में बयान दिया है, ताकि तुमको बचाया जा सके। इसका वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी को लाइन हाजिर किया गया था।