newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पहली बार घर से बाहर निकला मौलाना साद, अबू बकर मस्जिद में पढ़ी नमाज

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, तबलीगी जमात के प्रमुख ने आज दिल्‍ली के जाकिर नगर की अबू बकर मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर रुककर वह वापस लौट गया।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में लॉकडाउन के दौरान तबलीगी जमात का आयोजन करवा सुर्खियों में आने वाला मौलाना साद पहली बार घर से बाहर निकला। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, तबलीगी जमात के प्रमुख ने आज दिल्‍ली के जाकिर नगर की अबू बकर मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर रुककर वह वापस लौट गया।

आपको बता दें कि लॉकडाउन में तबलीगी जमात का कार्यक्रम करने के कारण मौलाना पर एफआईआर दर्ज हुई थी और उसके बाद वह सेल्‍फ क्‍वारंटाइन में था। हालांकि मौलाना साद ने दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को अभी तक अपनी करोनो टेस्‍ट रिपोर्ट नहीं सौंपी है। बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना साद आरोपी है और अभी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है।

markaz

कोरोनावायरस के चलते सुर्खियों में रहने वाले निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज की जांच सीबीआई कर रही है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली की क्राइम ब्रांच से मरकज से संबंधित जानकारी मांगी थी, जो अब उसे मिल गई है।

दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में इसी साल के मार्च महीने में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था। लॉकडाउन के दौरान मौलाना साद ने विदेश से आए जमातियों और देश के जमातियों को मस्जिद में रखा था जिसके बाद इनके जरिए देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने का आरोप भी लगा था।