newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने थामा BJP का दामन, सपा-BSP को भी लगा झटका

UP Election 2022: वहीं बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद निदा खान ने मीडिया से बात करते हुए पार्टी से जुड़ने की वजह बताई। उन्होंने बताया कि, वो पार्टी के कार्यों से प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। इस दौरान निदा खान ने तीन तलाक जैसे मामलों को लेकर भाजपा सरकार की सराहना भी की है। 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के पहले चरण के मतदान की तारीख करीब आने के साथ ही सूबे में सियासी पारा भी उफान पर है। तमाम दलों के नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमला तो बोल ही रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही राजनेताओं का दल-बदल का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी को झटका देते हुए पाला बदला है और भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। सपा, बसपा समेत अन्य दलों से आए 21 लोगों ने भगवा पार्टी का दामन थाम लिया है। इसमें कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं। इसके अलावा अहम बात ये है कि इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान भी भाजपा में शामिल हो गई है।

वहीं बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद निदा खान ने मीडिया से बात करते हुए पार्टी से जुड़ने की वजह बताई। उन्होंने बताया कि, वो पार्टी के कार्यों से प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। इस दौरान निदा खान ने तीन तलाक जैसे मामलों को लेकर भाजपा सरकार की सराहना भी की है।

tauqir raza and Nida

कई विवादों में घिरे हैं मौलाना तौकीर रजा

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में मौलाना तौकीर रजा ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके अलावा तौकीर रजा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। बीते कुछ दिनों पहले तौकीर रजा ने बाटला हाउस एनकाउंटर पर जहरीले बोल बोले थे। इतना ही नहीं उसने बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों को शहीद का दर्जा भी दे डाला था। जिसके बाद भाजपा मौलाना तौकीर रजा को लेकर कांग्रेस को खरी-खोटी भी सुनाई थी।