newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भगवा पगड़ी पहन कर जम्मू में कांग्रेस के बागियों ने भरी हुंकार, गुलाम नबी आजाद समेत 23 बागी एक मंच पर

Congress : कपिल सिब्बल(Kapil Sibbal) ने गुलाम नबी आजाद को पार्टी का इंजीनियर बताते हुए कहा कि जब आप प्लेन में जाते हैं तो आपको चलाने वाले के साथ-साथ एक इंजीनियर की भी जरूरत होती है जो इसका तकनीक के बारे में जानता हो।

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने और संसद से विदाई के बाद अब वो जम्मू कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। उनके साथ इस यात्रा में कांग्रेस के कुछ और दिग्गज नेता शामिल हैं। जिनमें जी-23 के कई नेता मौजूद हैं। बता दें कि शनिवार को जम्मू में इस रैली के दौरान दिल्ली से आए कांग्रेस के नेताओं का गुलाम नबी आजाद ने स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी के शीर्ष नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी की कमजोर कड़ी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसको मानना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई है और इसे मजबूत करने की हमें जरूरत है। हमें इस बात को स्वीकार करना चाहिए। कपिल सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद को पार्टी का इंजीनियर बताते हुए कहा कि जब आप प्लेन में जाते हैं तो आपको चलाने वाले के साथ-साथ एक इंजीनियर की भी जरूरत होती है जो इसका तकनीक के बारे में जानता हो। कांग्रेस के लिए गुलाम नबी आजाद इसी भूमिका में हैं। वह देश के सभी राज्यों की जमीनी हकीकत जानते हैं।

Kapil sibbal Gulam nabi

वहीं गुलाम नबी आजाद को लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि आजाद, कांग्रेस के एक संकल्पित नेता हैं। आजाद उन नेताओं में से हैं जो कांग्रेस को समझते हैं। कांग्रेस और यह राष्ट्र दोनों को ही गुलाम नबी आजाद के दिशानिर्देश और मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि किसी प्रदेश को बांटकर दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिए गए हो। जम्मू कश्मीर को बांट दिया गया और हम इसके लिए लड़ते रहेंगे।

Congress Akbar Road HQ

वहीं इस कार्यक्रम में एक और बात जो कांग्रेस आलाकमान को चुभ सकती है वो ये कि, इस सम्मेलन में जो पोस्टर लगाया गया था, उसमें कांग्रेस के बड़े नेता नदारद थे। जिनमे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की भी तस्वीर नहीं थी। खास बात यह कि इस पोस्टर में उन नेताओं को तरजीह दी गई थी जो कांग्रेस से खफा चल रहे हैं।

jammu congress poster

गौरतलब है कि कांग्रेस के 23 नेता जिन्होंने एक समय में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे। ऐसे में इन नेताओं के समूह को G-23 के नाम से भी जाना जाता है। जम्मू पहुंचने वालों में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल शामिल हैं।