newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mayawati’s Big Announcement Regarding Elections : महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव और यूपी में उपचुनाव की तारीख तय होते ही मायावती ने कर दिया बड़ा ऐलान

Mayawati’s Big Announcement Regarding Elections : मायावती ने कहा है महाराष्ट्र और झारखंड के साथ-साथ यूपी में उपचुनाव बीएसपी अकेले, बिना किसी पार्टी से गठबंधन किए अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने अपने मतदाताओं से इधर-उधर न भटकने का भी आह्वान किया है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही चुनाव आयोग ने यूपी में 9 सीटों पर भी उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। वहीं चुनाव की तारीख तय होने के बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है। मायावती ने कहा है महाराष्ट्र और झारखंड के साथ-साथ यूपी में उपचुनाव बीएसपी अकेले, बिना किसी पार्टी से गठबंधन किए अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने अपने मतदाताओं से इधर-उधर न भटकने का भी आह्वान किया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों से सबक लेते हुए हाल ही में बीएसपी सुप्रीमो ने इस बात का ऐलान किया था कि अब भविष्य में उनकी पार्टी किसी क्षेत्रीय दल के साथ गठजोड़ नहीं करेगी।

मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र व झारखण्ड राज्य विधानसभा आमचुनाव के लिए तारीखों की आज की गई घोषणा का स्वागत। चुनाव जितना कम समय में तथा जितना पाक-साफ अर्थात् धनबल व बाहुबल आदि के अभिशाप से मुक्त हो उतना ही बेहतर, जिसका पूरा दारोमदार चुनाव आयोग पर ही निर्भर होता है। बीएसपी महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और यह प्रयास करेगी कि उसके लोग इधर-उधर न भटकें बल्कि पूरी तरह बीएसपी से जुड़कर परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान कारवाँ के सारथी बनकर शासक वर्ग बनने का अपना मिशनरी प्रयास जारी रखें।

मायावती ने आगे लिखा कि यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी और यह चुनाव भी पार्टी अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी एवं दमदारी के साथ लड़ेगी। इससे पहले मायावती ने हरियाणा और पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए कहा था कि बीएसपी का वोट तो गठबंधन की पार्टी को ट्रांसफर हो जाता है लेकिन उनका वोट बीएसपी को ट्रांसफर कराने की क्षमता दूसरी पार्टियों में नहीं होने के कारण अपेक्षित चुनाव परिणाम नहीं मिल रहे जिससे पार्टी कैडर को निराशा हो रही है।