newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नोएडा के अपार्टमेंट में आयोजित हुई सुरक्षा मुद्दे पर बैठक, ADCP भी रहे मौजूद

दरअसल, गार्डेनिया ग्लोरी अपार्टमेंट सेक्टर 46 में सुरक्षा के मुद्दे पर एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें गणमान्य लोग उपस्थित हुए थे। बता दें कि उक्त बैठक में रण विजय सिंह, फोनरवा के प्रतिनिधि टीसी गौर, गार्डेनिया ग्लोरी अपार्टमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, समन्वय समिति जीजीएओ के अध्यक्ष अजय चौहान, अनिल शर्मा, विशाल गौर, वीवी एम सिंह, आदित्य राणा, मनोज शर्मा और सीमा राणी उपस्थित थे।

नई दिल्ली। आज की तिथि में राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सुरक्षा में हो रही सेंधमारी एक प्रमुख चुनौती के रूप में उभरकर सामने आ रही है, जिससे निपटने हेतु अभी कोई स्थायी निराकरण नहीं किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप व्यापक स्तर पर मानवीय क्षति का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, कई मौकों पर रक्षा विशेषज्ञों द्वारा इस पर चिंता प्रकट की गई है, लेकिन शायद इसे अच्छा शक्ति का अभाव ही कहेंगे कि कोई ठोस निवाराणात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं, लेकिन इस बीच एक छोटी ही सही, लेकिन अद्धभुत पहल देखने को मिली है।

Efforts to make security arrangements in Gautam Buddha Nagar intensified in view of Independence Day - स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे ...

दरअसल, गार्डेनिया ग्लोरी अपार्टमेंट सेक्टर 46 में सुरक्षा के मुद्दे पर एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें गणमान्य लोग उपस्थित हुए थे। बता दें कि उक्त बैठक में ADCP (additional deputy commissioners of police) रणविजय सिंह, फोनरवा के प्रतिनिधि टीसी गौर, गार्डेनिया ग्लोरी अपार्टमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, समन्वय समिति जीजीएओ के अध्यक्ष अजय चौहान, अनिल शर्मा, विशाल गौर, वीवी एम सिंह, आदित्य राणा, मनोज शर्मा और सीमा राणी उपस्थित थे। इन सभी स्थानीय सुरक्षा मुद्दों को लेकर अपनी राय सार्वजनिक की। इस दौरान कई सुरक्षात्मक विषयों पर गहन विचार विमर्श भी किया, जिसमें गैर-पेशेवर गार्डों की तैनाती, अनाधिकृत पार्किंग, सुरक्षा गार्डों का पुलिस सत्यापन, किरायदारों का पुलिस सत्यापन समेत कई सुरक्षात्मक विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया व इस दिशा तमाम चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त कदम उठाने की बात कही गई है।

बता दें कि आमतौर स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के अभाव में बदमाश बड़े-बड़े अपराधों को अंजाम दे जाया करते हैं, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है, जिसे ध्यान में रखते हुए उपरोक्त बैठक काफी प्रासंगिक मानी जा रही है।