newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: कश्मीर को लेकर PM मोदी के साथ बैठक से पहले महबूबा का पाकिस्तान राग, कहा उससे भी करो बात

Jammu-Kashmir: वहीं पीएम मोदी के साथ होने वाली इस बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief and former J&K CM Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) का राग अलापा है। जिसके बाद अब विवाद खड़ा हो सकता है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। पीएम मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर की सभी राजनीतिक पार्टियों की एक मीटिंग बुलाई है। बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्र के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं। वहीं पीएम मोदी के साथ होने वाली इस बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief and former J&K CM Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) का राग अलापा है। जिसके बाद अब विवाद खड़ा हो सकता है।

Gupkar Declaration

दरअसल मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, सरकार दोहा में तालिबान से बातचीत कर रही है। अगर जम्मू-कश्मीर में अमन लाना है तो उन्हें जम्मू-कश्मीर में बातचीत करनी चाहिए और मुद्दों के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करनी चाहिए। पीडीपी प्रमुख ने ये बयान मंगलवार को गुपकार गठबंधन की बैठक के बाद दिया।

Mehbooba Tweet

इससे पहले महबूबा मुफ़्ती ने कहा, ”हमारा पीपुल्स अलायंस का जो एजेंडा है। जिसके लिए हमने ये अलायंस बनाया है, जो हमसे छीना गया है, हम उसपर बात करेंगे कि ये आपने गलती की है, यह असंवैधानिक है। इसको बहाल किए बगैर जम्मू-कश्मीर का मसला और हालात में अमन बहाल नहीं कर सकते है।”