newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Resolution By NDA: एनडीए ने लोकसभा चुनाव में पहले से भी बड़ी जीत का लक्ष्य किया तय, प्रस्ताव में मोदी सरकार के काम की जमकर तारीफ

देश की राजनीति के लिए मंगलवार का दिन खास था। एक तरफ बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों ने INDIA नाम से अपना नया गठबंधन देश के सामने पेश किया। वहीं, शाम को पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए ने 41 दलों के नेताओं की बैठक कर देश में सबसे बड़े सियासी गठबंधन की छवि लोगों के सामने दिखाई।

नई दिल्ली। देश की राजनीति के लिए मंगलवार का दिन खास था। एक तरफ बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों ने INDIA नाम से अपना नया गठबंधन देश के सामने पेश किया। वहीं, शाम को पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए ने 41 दलों के नेताओं की बैठक कर देश में सबसे बड़े सियासी गठबंधन की छवि लोगों के सामने दिखाई। एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी शो स्टॉपर रहे। उन्होंने सहयोगी दलों के नेताओं के सामने अपने मन की बात रखी। मोदी ने ये भी कहा कि उनसे भी तमाम गलतियां हो सकती हैं, लेकिन उनके जीवन का हर क्षण देश की भलाई के लिए ही है। मोदी के भाषण के बाद एनडीए के नेताओं ने आपस में काफी विचार विमर्श किया। जिसके बाद समाज के हर वर्ग को समाहित करने वाला प्रस्ताव पास किया गया।

nda meet 2

अपने प्रस्ताव में एनडीए ने ‘एक भारत, एकजुट भारत’ की बात कही है। प्रस्ताव में कहा गया है कि एनडीए गठबंधन विजय के अटूट विश्वास को दोहराता है और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार सरकार बनाएगा। मोदी ने इससे पहले कहा कि इस बार एनडीए को 50 फीसदी वोट मिलेंगे। एनडीए के प्रस्ताव में गरीब कल्याण का संकल्प लिया गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि पिछले 9 साल में देश में गरीबी तेजी से खत्म हुई है। इसमें कहा गया है कि अनेक योजनाओं से गरीबों का जीवन अच्छा हुआ है। जिसके लिए मोदी को धन्यवाद दिया गया है। प्रस्ताव में समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की बात है। पिछले उदाहरण दिए गए हैं कि किस तरह अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ों के लिए मोदी सरकार ने काम किया है। एनडीए के इस प्रस्ताव में महिला कल्याण के लिए किए गए सरकार के काम भी बताए गए हैं और इस दिशा में काम जारी रखने की बात कही है।

nda meet 3

एनडीए के प्रस्ताव में कहा गया है कि देश पिछले 9 साल में दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल करने में भी दुनिया में सबसे आगे है। अमृतकाल के भारत में रक्षा समेत तमाम चीजों का आयात कम करने की उपलब्धि भी गिनाई गई है। यूपीआई मॉडल को दुनिया में मिले समर्थन की बात इस प्रस्ताव में है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए मोदी सरकार के काम को इस प्रस्ताव में गिनाया गया है। इसके साथ ही ‘यही समय है, सही समय है’ के पीएम मोदी के सिद्धांत को सामने लाते हुए एनडीए ने कहा है कि हम एक है, एकजुट हैं और एकमत हैं। इस भावना के साथ एक बार फिर 2024 में पिछले से भी बड़े अंतर से लोकसभा चुनाव जीतने का लक्ष्य एनडीए ने तय किया है।