newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fake Supreme Court Website: सुप्रीम कोर्ट के नाम पर अब ठगी की कोशिश!, सर्वोच्च अदालत ने फर्जी वेबसाइट से किया सावधान

इससे पहले ठगी यानी फिशिंग करने वाले इसके लिए अलग-अलग तरीके अपनाते रहे हैं। फोन पर कॉल करने, लिंक भेजकर उसपर जानकारियां देकर लोगों के खातों से पैसे उड़ाने जैसी घटनाएं आए दिन सामने आती हैं, लेकिन ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट के नाम की वेबसाइट बना बैठे।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के जैसी वेबसाइट बनाकर लोगों की जेब को चपत लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने ये जानकारी मिलने के बाद कहा है कि लोग इस वेबसाइट से सावधान रहें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसकी रजिस्ट्री को पता चला है कि उसकी वेबसाइट पर फिशिंग अटैक हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार उसके आधिकारिक वेबसाइट जैसी एक और साइट बनाई गई है। इस वेबसाइट से लोगों को चपत लगाने की कोशिश हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो वेबसाइट बनाई गई, उससे लोगों की निजी और गोपनीय जानकारियां हासिल की जा रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को सलाह दी है कि उसके नाम से बनी फर्जी वेबसाइट पर जाकर अपनी निजी और गोपनीय जानकारियों कतई न दें। कोर्ट ने कहा है कि इससे फर्जीवाड़ा करने वालों को जानकारियां चुराने का मौका मिल जाएगा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के नाम पर बनी फर्जी वेबसाइट से सावधान रहने को कहा गया है। ये पहला मौका है, जब फिशिंग अटैक करने वालों ने सुप्रीम कोर्ट के नाम से वेबसाइट बना ली और बाकायदा उसे इंटरनेट पर होस्ट भी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाने के वास्ते कोशिश की जा रही है।

supreme court 123

इससे पहले ठगी यानी फिशिंग करने वाले इसके लिए अलग-अलग तरीके अपनाते रहे हैं। फोन पर कॉल करने, लिंक भेजकर उसपर जानकारियां देकर लोगों के खातों से पैसे उड़ाने जैसी घटनाएं आए दिन सामने आती हैं, लेकिन ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब सुप्रीम कोर्ट के नाम से वेबसाइट बनाकर भी आम लोगों को ठगने और बेवकूफ बनाकर उनका डेटा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फर्जी वेबसाइट को चलाने वालों की पड़ताल शुरू हो गई है।