newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bill Gates: भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे की बिल गेट्स ने की तारीफ, कुसुमा का उदाहरण देकर बोले- चमत्कार कर दिया!

पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से वित्तीय विकास में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा बनाए जाने की माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भी कई बार तारीफ की है। अब बिल गेट्स ने अपने फेसबुक पेज पर भारत की कुसुमा का उदाहरण एक वीडियो के जरिए पेश किया है। उन्होंने इस काम को चमत्कार बताया है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में केंद्र की सत्ता संभालने के बाद भारत के आर्थिक विकास के लिए तमाम कार्यक्रमों को लॉन्च किया। उन्होंने भारत में समावेशी वित्तीय विकास में तेजी लाने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे का विकास कराया। नतीजे में भारत के हर व्यक्ति के हाथ में जो मोबाइल फोन था, उसी से वित्तीय मामलों को वे हल करने में सक्षम हो गए। यूपीआई जैसे पेमेंट इंटरफेस को भारत ने लागू किया और अब पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को यूएई, अमेरिका, यूरोप के कई देश और ऑस्ट्रेलिया समेत तमाम देशों ने तेजी से अपनाया है।

microsoft bill gates

पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से वित्तीय विकास में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा बनाए जाने की माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भी कई बार तारीफ की है। अब बिल गेट्स ने अपने फेसबुक पेज पर भारत की कुसुमा का उदाहरण एक वीडियो के जरिए पेश किया है। बिल गेट्स ने लिखा है कि कुसुमा इस डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के जरिए डाक विभाग में चमत्कार कर रही हैं। उन्होंने अपने वीडियो में बताया है कि किस तरह कुसुमा ने पोस्टमास्टरों को सक्षम बनाया। स्मार्टफोन और बायोमेट्रिक का इस्तेमाल कर वो किस तरह ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं दे रही हैं। बिल गेट्स ने कुसुमा के बारे में जो लिखा है और उनका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

बिल गेट्स ने लिखा है कि कुसुमा ने अपने समुदाय को उम्मीद दी है और वो भारत को वित्तीय मामलों में ताकतवर भी बना रही हैं। बिल गेट्स इससे पहले पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया स्लोगन को दुनिया के लिए उदाहरण करार दे चुके हैं। बिल गेट्स ने कहा था कि जिस तरह मोदी के सत्ता में रहते भारत ने डिजिटल दुनिया में तरक्की की, उससे सभी देशों को सीखने की जरूरत है। बिल गेट्स कई बार पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स लगातार भारत का दौरा करते रहते हैं।