newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: पकरिया में आदिवासी समुदाय के नेताओं से मिले पीएम मोदी, गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां, विपक्षियों की भी लगाई क्लास

PM Modi: इस बीच आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश के शहडोल पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के क्रम में जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया, तो वहीं कांग्रेस सहित अन्य दलों पर जमकर निशाना भी साधा। इसे दौरान पीएम मोदी आदिवासी नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, पेसा समितियों से मुलाकात की।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी एक्शन मोड में आ चुकी है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी। हालांकि, बाद में सिंधिया के बगावत के बलबूते बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए। वहीं, अब कुछ माह बाद सूबे में चुनावी बिगुल बजने जा रहा है, जिसे लेकर अभी से ही प्रदेश का सियासी माहौल गरम है। सभी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन अब किसके दावे आगामी दिनों में वास्तविकता की परिधि में टिक पाते हैं। देखना दिलचस्प रहेगा।

इस बीच आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश के शहडोल पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के क्रम में अपनी सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया, तो वहीं कांग्रेस सहित अन्य दलों पर जमकर निशाना भी साधा। इसे दौरान पीएम मोदी ने आदिवासी नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, पेसा समितियों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने फुटबॉल क्लब में सांस्कतिक कार्यक्रमों का लुत्फ भी उठाया। पीएम मोदी ने आदिवासी नेताओं से बातचीत भी की। इस बीच प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करने के क्रम में कहा कि अगर आपको स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी तकलीफ हो, तो आप यह आयुष्मान कार्ड दिखा देना। आपका 5 लाख रुपए तक का उपचार मुफ्त में हो जाएगा। आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। यह मेरा आपसे वादा है।

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों की एकता को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज कल विपक्ष के कई लोग फोटो खिंचवाने में बिजी हैं। उनके द्वारा खिंचवाई गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहीं है। बता दें कि बीते दिनों राजधानी पटना में आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी सरकार के विरोध में सियासी माहौल पैदा करने के मकसद से विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई थी। वहीं, अब अगली बैठक बेंगलुरु में आहूत की गई है। हालांकि, पहले यह बैठक शिमला में बुलाई गई थी, लेकिन सियासी कारणों को ध्यान में रखते हुए इसे रद कर बेंगलुरु में बैठक बुलाने का फैसला किया गया । ध्यान दें कि इससे पहले भोपाल में भी मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के क्रम में कांग्रेस के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी आक्रमक मुद्रा में नजर आए थे। इस बीच पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता अन्य मु्दों को लेकर अपनी राय रखी थी। जिसमें प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि अगर किसी परिवार में दो कानून होंगे, तो क्या वह परिवार टिक पाएगा।