newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: मोदी के मंत्री आठवले का उद्धव को खुला ऑफर, कहा- साथ आओ और सीएम पद साझा कर लो

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ लाने की कोशिश के तहत रविवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने बदलाव को वक्त की जरूरत बताया था।

पुणे। केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी के चीफ रामदास आठवले ने एक बार फिर शिवसेना को बीजेपी से रिश्ता जोड़ने का खुला ऑफर दिया है। पुणे में आठवले ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी जुबानी जंग के बारे में बात करूंगा। हम दोस्त रहे हैं और फिर कुछ समय पहले ही हमारे रास्ते अलग हुए हैं। आठवले ने कहा कि शिवसेना और हमें शासन करने के लिए एक बार फिर से साथ आना चाहिए और सीएम का पद साझा करने का काम भी किया जा सकता है। अगर शिवसेना और बीजेपी फिर साथ आए, तो महाराष्ट्र सरकार को केंद्र से और धन मिलेगा और राज्य का बेहतर विकास हो सकेगा।

cm_uddhav_thackeray

रामदास आठवले ने साथ ही ये भी कहा कि शिवसेना अगर तेलंगाना राष्ट्र समिति के चीफ के. चंद्रशेखर राव और अन्य दलों के साथ तीसरा मोर्चा भी बना ले, तो भी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को कोई खतरा पैदा नहीं होगा। आठवले ने तो ये दावा तक कर दिया कि जिस तरह 2019 में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत मिली थी, उससे 100 सीट ज्यादा 2024 में मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं और लोग खुश हैं। आठवले के इस बयान से साफ है कि बीजेपी की ओर से उन्हें शिवसेना के साथ दोबारा दोस्ती के रास्ते खोलने का काम दिया गया है।

Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ लाने की कोशिश के तहत रविवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने बदलाव को वक्त की जरूरत बताया था। बाद में राव ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP सुप्रीमो शरद पवार से भी मुलाकात की थी। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ भी उद्धव ने मुलाकात की थी और दोनों नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की बात कही थी।