newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: योगी के इस मंत्री ने असदुद्दीन ओवैसी पर साधा निशाना, कहा- जनेऊ पहनकर…

ओवैसी ने यूपी की ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान किया है और वो घूम-घूमकर मुसलमानों से कह रहे हैं कि अब तक सभी पार्टियों ने उन्हें बेवकूफ बनाकर वोट हासिल किए हैं। ओवैसी का आरोप है कि अब तक मुसलमानों को सत्ता में कुछ नहीं मिला है।

शामली। यूपी में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं। चुनाव के दिन करीब आते ही सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष के बीच निशानेबाजी की जैसे स्पर्धा हो रही है। इसी कड़ी में अब सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुसलमीन यानी AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। भूपेंद्र सिंह ने शामली में युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने पर ओवैसी जनेऊ पहनकर राम नाम जपने लगेंगे। बाद में जब मीडिया ने उनसे पूछा कि ओवैसी ऐसा क्यों करेंगे, तो मंत्री ने कहा कि हम अपने एजेंडे पर चल रहे हैं। नतीजे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंदिर जा रहे हैं और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बता रहे हैं कि वो जनेऊ पहनते हैं।

up minister bhupendra singh

योगी कैबिनेट में कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी विचारधारा है और इसके असर से लोगों ने अपना एजेंडा छोड़कर हमारे एजेंडा पर चलना शुरू कर दिया है। उन्होंने तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों पर भी निशाना साधा और कहा कि जो लोग भगवान राम का अस्तित्व नहीं मानते थे और उन्हें काल्पनिक बताते थे, वे अब मंदिर से मंदिर घूम रहे हैं। बता दें कि ओवैसी ने यूपी की ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान किया है और वो घूम-घूमकर मुसलमानों से कह रहे हैं कि अब तक सभी पार्टियों ने उन्हें बेवकूफ बनाकर वोट हासिल किए हैं। ओवैसी का आरोप है कि अब तक मुसलमानों को सत्ता में कुछ नहीं मिला है।

ओवैसी को हालांकि विपक्षी दल बीजेपी की बी टीम कहते हैं, लेकिन ओवैसी ने हमेशा इससे इनकार किया है। हालांकि, यूपी में जनसभाओं में उनका निशाना सपा ही बनती है। बाकायदा अखिलेश यादव का नाम लेकर उन्होंने निशाने साधे हैं। वहीं, अखिलेश यादव ने एक टीवी चैनल को रविवार को दिए इंटरव्यू में साफ कह दिया है कि किसी भी सूरत में ओवैसी की पार्टी से सपा का गठबंधन नहीं होगा। हालांकि, अखिलेश के सहयोगी और सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर पहले ओवैसी से मिलकर उनसे गठबंधन की बात कर चुके हैं, लेकिन गठबंधन में वो नाकाम रहे और फिर अखिलेश की सपा के साथ राजभर ने गठबंधन किया।