newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Meghalaya: बीजेपी सरकार के इस मंत्री ने की BEEF खाने की वकालत, नाम लिए बिना मिजोरम का भी लिया पक्ष

Meghalaya: सनबोर शुल्लई ने एएनआई से कहा कि वह लोगों को मटन, चिकन और मछली से ज्यादा बीफ खाने के लिए कहता हूं। इससे अल्पसंख्यकों का यह भ्रम दूर हो जाएगा कि बीजेपी गोहत्या पर रोक लगाने के लिए कानून ला सकती है।

शिलांग। मेघालय में बीजेपी की सरकार में सनबोर शुल्लई नाम के मंत्री हैं। इन साहब ने बीफ खाने की वकालत की है। अपने इस बयान के पक्ष में उन्होंने अजब-गजब तर्क पेश किया है। इसके अलावा शुल्लई ने असम से सीमा विवाद के मसले पर नाम लिए बिना मिजोरम का भी पक्ष लिया।

Sanbor Shullai Meghalaya BJP

सनबोर शुल्लई ने एएनआई से कहा कि वह लोगों को मटन, चिकन और मछली से ज्यादा बीफ खाने के लिए कहता हूं। इससे अल्पसंख्यकों का यह भ्रम दूर हो जाएगा कि बीजेपी गोहत्या पर रोक लगाने के लिए कानून ला सकती है। उन्होंने कहा कि भारत आजाद है और हर कोई जो खाना चाहे, खा सकता है। मंत्री ने कहा कि वह असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा से बात करेंगे, ताकि असम से मेघालय तक बीफ के लिए मवेशी लाए जा सकें।


बता दें कि सीएम सरमा ने बीते दिनों गोहत्या रोकने के लिए कानून बनाने की बात कही थी। शुल्लई ने एक और विवादित बयान साथ ही दे दिया। उन्होंने असम और मेघालय के बीच जारी सीमा विवाद के बारे में अपनी सरकार को पुलिस तैनात करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि असम के लोग सीमा से जुड़े इलाकों में मेघालय के लोगों का उत्पीड़न जारी रखेंगे, तो क्या दोनों राज्यों के सीएम चाय पीते हुए बैठकर इस बारे में बात करेंगे।

असम से जारी सीमा विवाद में मिजोरम का नाम लिए बिना उसका पक्ष लेते हुए शनबोर शुल्लई ने कहा कि हमें सीमा विवाद मसले पर जवाब देना होगा। मौके पर कार्रवाई भी करनी होगी। साथ ही वह यह कहना भी नहीं भूले कि हिंसा को उनका समर्थन नहीं है। कुछ दिन पहले ही सीमा विवाद के कारण मिजोरम पुलिस ने गोलीबारी की थी। जिसमें असम के छह पुलिसवालों की जान चली गई थी।