newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mobile Ban In Kedarnath: केदारनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल बैन, मर्यादित कपड़े पहनने की भी शर्त, कई रील्स सामने आने के बाद फैसला

मोबाइल और वस्त्रों संबंधी ये नियम इस वजह से लागू हुए, क्योंकि हाल के दिनों में कई ऐसे वीडियो रील्स सामने आए थे, जिनपर केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों के अलावा आम श्रद्धालुओं ने भी नाराजगी जताई थी। इन वीडियो बनाने वालों की मंदिर प्रबंधन समिति ने पुलिस से भी शिकायत की थी। अब इस बारे में ताजा नियम वाले बोर्ड लगाए गए हैं।

रुद्रप्रयाग। कई विवादित रील्स के सामने आने के बाद उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी गई है। केदारनाथ मंदिर परिसर में व्यवस्था को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समित ने लागू किया है। इस बारे में पूरे केदारनाथ मंदिर परिसर में हिंदी और अंग्रेजी में बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड में लिखा है कि मंदिर परिसर में मोबाइल लेकर नहीं जा सकते। इनमें लिखा है कि मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियो बनाना पूरी तरह बंद किया गया है और ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।

Kedarnath Yatra

मंदिर परिसर में कई ऐसे बोर्ड भी लगे हैं, जिनमें मर्यादित कपड़े पहनकर ही आने के लिए कहा गया है। साथ ही मंदिर के प्रांगण में शिविर लगाना या तंबू तानने पर रोक लगाते हुए इसे दंडनीय अपराध बताया गया है। सभी बोर्ड में लिखा है कि ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल और वस्त्रों संबंधी ये नियम इस वजह से लागू हुए, क्योंकि हाल के दिनों में कई ऐसे वीडियो रील्स सामने आए थे, जिनपर केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों के अलावा आम श्रद्धालुओं ने भी नाराजगी जताई थी। इन वीडियो बनाने वालों की मंदिर प्रबंधन समिति ने पुलिस से भी शिकायत की थी।

Kedarnath Dham

एक वीडियो में केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक महिला नोट उड़ाती दिखी थी। वहीं, एक अन्य वीडियो में एक अन्य महिला अपने पुरुष मित्र को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करती दिखाई दी थी। तीसरे वीडियो में महिला अपने पति से मंदिर के बाहर मांग में सिंदूर लगवाती दिखी थी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक धार्मिक स्थल की गरिमा, परंपरा और मान्यता होती है। सभी श्रद्धालुओं को इनके अनुरूप ही यहां आचरण करना चाहिए। इस तरह मोबाइल फोन और मर्यादित कपड़े वाले बोर्ड जल्द ही बदरीनाथ मंदिर परिसर में भी दिखने वाले हैं। हालांकि, वहां से अमर्यादित वीडियो बनाने या वस्त्र पहनने का कोई मामला अभी सामने नहीं आया है।

Kedarnath Dham