newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: तय हो गई यूपी में योगी सरकार की शपथग्रहण की तारीख, जानिए कौन-कौन बन सकता है मंत्री

योगी ने पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और बीएल संतोष से मुलाकात की थी। उनके अलावा दिल्ली में हुई बैठकों में केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे।

लखनऊ। आखिरकार वो दिन आने वाला है, जब योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक 25 मार्च को शाम 4 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। मंत्रियों के नाम पर दिल्ली में फैसला हो गया है। पिछली बार की तरह इस बार भी सरकार में 2 डिप्टी सीएम हो सकते हैं। इसके अलावा कद्दावर नेताओं को मंत्रीपद मिलने की उम्मीद है। योगी सरकार की रूपरेखा को लेकर दिल्ली में कई बार बैठक हो चुकी है। चर्चा है कि एक दलित और एक ब्राह्मण नेता को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। दलित चेहरों में आगरा से जीतीं बेबी रानी मौर्य हैं। वहीं, ब्राह्मण नेता के तौर पर बड़ा चेहरा योगी सरकार में मंत्री रहे ब्रजेश पाठक का है।

बीजेपी ने पिछली बार केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया था। केशव पिछड़ी जाति और दिनेश शर्मा ब्राह्मण हैं। बीजेपी इस बार सरकार की रूपरेखा 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए तय करने जा रही है। केशव प्रसाद मौर्य इस बार सिराथू सीट से चुनाव हार चुके हैं, लेकिन पिछड़ों के नेता होने के तौर पर उन्हें भी अहम जिम्मेदारी योगी और पीएम नरेंद्र मोदी दे सकते है। वहीं, बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (एस) और निषाद पार्टी को भी सरकार में हिस्सेदारी दी जाएगी।

इससे पहले सरकार गठन के मामले में दिल्ली में कई राउंड की बैठक हुई है। योगी ने पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और बीएल संतोष से मुलाकात की थी। उनके अलावा दिल्ली में हुई बैठकों में केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे। वहीं, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल से नडडा मिले थे। अपना दल ने इस बार 12 सीट जीती हैं। वहीं, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद, उनके सांसद बेटे प्रवीण निषाद और विधायक चुने गए बेटे श्रवण निषाद ने भी नड्डा से मुलाकात की थी। संजय निषाद भी कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं।