newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan: मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष को अफगानिस्तान पर रुख की देगी जानकारी

Afghanistan: मोदी सरकार ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत भारतीयों को अफगानिस्तान से वापस ला रही है। इसके अलावा मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में भी जुटी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात भी की थी।

नई दिल्ली। मोदी सरकार आज अफगानिस्तान के मसले पर सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करने वाली है। सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में सरकार अफगानिस्तान पर अपना रुख साफ करेगी। साथ ही ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत काबुल से भारतीयों और अफगान सिख और हिंदुओं को लाने के बारे में भी जानकारी देंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर बैठक में सारी जानकारी देंगे। अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद भारतीयों को लगातार वहां से बाहर निकाला जा रहा है। सरकार ने वहां के लिए रणनीति भी बनाई है। इसकी वजह है कि तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में चीन और पाकिस्तान की बांछें खिल गई हैं। कांग्रेस और सभी विपक्षी दल लगातार मांग करते रहे हैं कि मोदी सरकार अफगानिस्तान पर अपना रुख साफ करे। साथ ही विपक्ष ने भारतीयों की वतन वापसी और विदेश नीति पर भी भरोसे में लेने की मांग की थी।

आज होने जा रही बैठक में विदेश मंत्री के अलावा विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी रहेंगे। इसके अलावा संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भी बैठक में शामिल होंगे। विपक्ष की ओर से कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी से शरद पवार और अन्य दलों के नेता भी रहेंगे।

S JaiShankar UNSC

मोदी सरकार ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत भारतीयों को अफगानिस्तान से वापस ला रही है। इसके अलावा मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में भी जुटी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात भी की थी। विदेश मंत्री की अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकेन से बातचीत हुई थी। जयशंकर कतर के विदेश मंत्री से भी मिले थे।