newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Govt: खास है भारत के लिए 5 अगस्त की तारीख, मोदी सरकार के दौर में इस दिन हुईं ये खास घटनाएं

Modi Govt: आजादी के बाद यहां के नेताओं के रुख को देखते हुए तत्कालीन संविधान सभा ने राज्य को खास दर्जा दे दिया था। जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा तो बना, लेकिन इस खास दर्जे ने हमेशा उसे बाकी देश से अलग कर दिया। संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत यहां दो प्रधान, दो विधान और दो निशान चलते रहे। इसके खिलाफ आंदोलन करने वाले जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जेल में जान गंवानी पड़ी।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता संभालते हुए 7 साल हो गए हैं। इस दौरान एक तारीख हमेशा के लिए यादगार बन गई है। यह तारीख है 5 अगस्त की। देश इस तारीख को दो बड़ी घटनाओं का साक्षी रहा है। पहले बात करते हैं जम्मू-कश्मीर की। आजादी के बाद यहां के नेताओं के रुख को देखते हुए तत्कालीन संविधान सभा ने राज्य को खास दर्जा दे दिया था। जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा तो बना, लेकिन इस खास दर्जे ने हमेशा उसे बाकी देश से अलग कर दिया। संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत यहां दो प्रधान, दो विधान और दो निशान चलते रहे। इसके खिलाफ आंदोलन करने वाले जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जेल में जान गंवानी पड़ी।

article-370

बीजेपी ने हमेशा संविधान के अनुच्छेद 370 का विरोध किया। पार्टी का रुख रहा कि एक ही देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चल सकते। 2019 में जब मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने दोबारा सरकार बनाई, तो उन्होंने जम्मू-कश्मीर को मिले इस अलग दर्जे को खत्म करने का कदम उठाया। नतीजे में उसी साल 5 अगस्त को संसद में प्रस्ताव लाकर 370 को रद्द कर दिया गया। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर का अलग संविधान, अलग झंडा और उसके संविधान के तहत मिला प्रधानमंत्री का पद हमेशा के लिए खत्म हो गया।

modi

इसके बाद आया 5 अगस्त 2020। इस तारीख को देश एक और बड़ी घटना का साक्षी बना। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के बनने की शुरुआत 5 अगस्त से ही हुई। बाकायदा पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे और उन्होंने राम मंदिर के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

ram mandir
कल फिर 5 अगस्त है। इस मौके पर अयोध्या में रामलला के मंदिर परिसर में कई कार्यक्रम होने जा रहे हैं। गरीबों के लिए मुफ्त अनाज बांटने का काम भी कल होगा। पुण्य के इस काम में पीएम मोदी भी वर्चुअली शामिल होंगे। उम्मीद है कि 5 अगस्त की इस ऐतिहासिक तारीख पर मोदी कुछ बड़े एलान भी कर सकते हैं।