newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Breach: PM मोदी की सुरक्षा में सेंध का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, कल होगी सुनवाई

पीएम मोदी बुधवार को कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण के अलावा रैली करने पंजाब के फिरोजपुर जा रहे थे। फिरोजपुर में बारिश हो रही थी। इससे वो रोड से जा रहे थे। फिरोजपुर से करीब 30 किलोमीटर पहले कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक फ्लाईओवर पर उनका रास्ता रोक लिया। 20 मिनट तक मोदी को इंतजार करना पड़ा।

नई दिल्ली। पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने जाते वक्त पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह ने चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना के कोर्ट में इसे अत्यावश्यक कहकर मेंशन किया। चीफ जस्टिस ने इस पर उनसे पूछा कि कोर्ट इस मामले में क्या कर सकता है। इस पर मनिंदर सिंह ने कहा कि अदालत फिरोजपुर के डीएम से वे सारे दस्तावेज मंगाए, जो पीएम मोदी के दौरे में सुरक्षा से संबंधित हैं। कोर्ट ने उन्हें अपनी अर्जी पंजाब सरकार के वकील को देने के लिए कहा और इस मामले में कल यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी।

याचिका करने वाले वकील मनिंदर सिंह ने कोर्ट में कहा कि सारे दस्तावेज देखने के बाद ही पता चल सकेगा कि पीएम के दौरे के लिए सुरक्षा के उचित इंतजाम किए गए थे या नहीं। उन्होंने कोर्ट से कहा कि ऐसे कदम उठाने के बारे में कोर्ट फैसला सुनाए, जिससे भविष्य में पीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ न किया जा सके। इसके बाद चीफ जस्टिस रमन्ना ने मामले को गंभीर मानते हुए इस पर सुनवाई के लिए अपनी मंजूरी दे दी। अब कल पंजाब सरकार को कोर्ट में सारे दस्तावेज पेश करने होंगे। जिन्हें देखने के बाद कोर्ट की ओर से राय जाहिर की जाएगी।

बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण के अलावा रैली करने पंजाब के फिरोजपुर जा रहे थे। फिरोजपुर में बारिश हो रही थी। इससे वो रोड से जा रहे थे। फिरोजपुर से करीब 30 किलोमीटर पहले कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक फ्लाईओवर पर उनका रास्ता रोक लिया। 20 मिनट तक मोदी को इंतजार करना पड़ा और ये उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक मानी जा रही है। केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है, लेकिन पंजाब सरकार ने खबर लिखे जाने तक कोई रिपोर्ट नहीं भेजी है।