newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fit India Movement : 24 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे विराट कोहली और मिलिंद सोमन से बात

Fit India Movement : दरअसल कोरोना(Corona) महामारी के दौर में फिटनेस की समस्या सामने आई है। ऐसे में फिट रहने के लिए बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी(PM Modi) के इस कदम को लोग सराह रहे हैं। इस संवाद में पोषण, स्वास्थ्य और फिटनेस पर बातचीत होगी।

नई दिल्ली।  ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की पहली सालगिरह पर प्रधानमंत्री मोदी फिटनेस के लिए प्रभावित करने वाले लोगों के साथ बातचीत करेंगे। इसके लिए एक राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन फिट इंडिया संवाद का आयोजन होगा, जिसमें ऑनलाइन पीएम मोदी बातचीत करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “ऑनलाइन बातचीत में शामिल लोग फिटनेस और अच्छे स्वास्थ्य के बारे में बताएंगे। उनके विचारों पर प्रधानमंत्री भी अपना मार्गदर्शन देंगे। इस दौरान लोग अपनी फिटनेस यात्रा के बारे में बताते हुए लोगों को टिप्स भी देंगे। इस चर्चा में शामिल होने वालों में विराट कोहली, मिलिंद सोमन से लेकर रुजुता स्वेकर तक शामिल होंगे।” दरअसल कोरोना महामारी के दौर में फिटनेस की समस्या सामने आई है। ऐसे में फिट रहने के लिए बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी के इस कदम को लोग सराह रहे हैं। इस संवाद में पोषण, स्वास्थ्य और फिटनेस पर बातचीत होगी।

Virat Kohali PM Modi Milind soman

इसको लेकर जारी एक बयान में कहा गया है कि, “फिट इंडिया मूवमेंट की कल्पना प्रधानमंत्री द्वारा एक जन आंदोलन के रूप में की गई। देश के नागरिकों को भारत को एक फिट राष्ट्र बनाने की दिशा में फिट इंडिया मूवमेंट की परिकल्पना की गई थी। इसमें नागरिकों को मौज-मस्ती करने के लिए आसान और गैर-महंगे तरीके शामिल हैं, जिससे वे फिट रहें और व्यवहार में बदलाव लाएं। यह फिटनेस को हर भारतीय के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाता है।”

Fit India Movement PM Modi

इसके लॉन्च के बाद से फिट इंडिया मूवमेंट के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में देश भर से लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई है। फिट इंडिया फ्रीडम रन, प्लॉग रन, साइक्लोथॉन, फिट इंडिया वीक, फिट इंडिया स्कूल सर्टिफिकेट और कई अन्य कार्यक्रमों में 3.5 करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी देखी गई है।