newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terror: जम्मू-कश्मीर के इस जगह घुस आए हैं पाक के आतंकी, सेना चला रही है जोरदार ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर में अब बर्फबारी शुरू हुई है। बर्फ ज्यादा गिरने पर तमाम रास्ते बंद हो जाते हैं। ऐसे में पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका जल्द से जल्द घाटी में खूनखराबे को बढ़ावा देने के लिए आतंकियों की लगातार घुसपैठ करा रहे हैं। सेना इस पर चौकस नजरें रखे हुई है। इ

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के भिंबर गली इलाके में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की खबर है। सेना के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार देर रात सेना के जवानों को इस घुसपैठ की जानकारी मिली। इसके बाद सेना ने जबरदस्त ऑपरेशन लॉन्च किया है। अब तक की सूचना के मुताबिक कुछ आतंकियों को मार गिराया गया है। कई अन्य आतंकवादी घिरे हुए हैं। दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है। सेना के किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है। जम्मू-कश्मीर में अब बर्फबारी शुरू हुई है। बर्फ ज्यादा गिरने पर तमाम रास्ते बंद हो जाते हैं। ऐसे में पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका जल्द से जल्द घाटी में खूनखराबे को बढ़ावा देने के लिए आतंकियों की लगातार घुसपैठ करा रहे हैं। सेना इस पर चौकस नजरें रखे हुई है। इसी वजह से भिंबर गली में भी आतंकियों को घेरने में सफलता मिली है। बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पीर पंजाल इलाके में जंगल में घुसपैठ कर ली थी। इन आतंकियों को मारने के काम में सेना जुटी, तो 9 जवानों को शहादत देनी पड़ी।

Jammu Kashmir Terrorist

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर सरकार से कहा है कि आतंकियों को हर हाल में मार गिराया जाए। बीते कुछ दिनों में आतंकियों की मदद करने वाले ओवरग्राउंड वर्कर्स की भी बड़े पैमाने पर धरपकड़ की गई है। श्रीनगर में बिहार के कई मजदूरों की हत्या के बाद खुद गृहमंत्री अमित शाह वहां पहुंचे थे। उन्होंने बुलेट प्रूफ शीशा और जैकेट हटाकर आतंकवादियों को चुनौती दी थी। जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंक के खिलाफ ठोस कार्रवाई शुरू की है। इसे ऑपरेशन ऑलआउट का नाम दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद काफी समय तक यहां सुरक्षाबलों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई थी। जिसके बाद आतंकी घटनाएं कम हो गई थीं, लेकिन बीते कुछ समय से आतंकवादी फिर अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे देखते हुए चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात किया गया है।