newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Survey Says All: जानिए बतौर सीएम यूपी में किस चेहरे को पसंद करते हैं लोग, किस नेता से बना रखी है दूरी

Survey Says All: एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के नतीजों के मुताबिक 40.4 फीसदी लोगों ने बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ को ही दोबारा अपनी च्वॉइस बताया। अखिलेश यादव को 28 फीसदी, मायावती को 14.6 फीसदी, प्रियंका को 3 फीसदी और जयंत चौधरी को महज 2 फीसदी लोगों ने बतौर सीएम अपनी पसंद बताया।

नई दिल्ली। यूपी में 6 महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले एक सर्वे आया है। टीवी चैनल एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर इस सर्वे को किया है। इस सर्वे के नतीजे बताते हैं कि यूपी में बीजेपी दोबारा सरकार में वापसी कर सकती है। वहीं, इसी सर्वे के एक हिस्से में लोगों से पूछा गया कि उन्हें बतौर सीएम कौन सा नेता पसंद है। नतीजे जो मिले हैं, उससे विपक्ष के सामने बड़ी मुश्किल है। विपक्ष का एक भी चेहरा बतौर सीएम जनता की पसंद नहीं बन सका है। लोगों से पूछा गया कि बीजेपी के नेता और मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और आरएलडी के जयंत चौधरी में से किसे वे यूपी के सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं। सर्वे का नतीजा बताता है कि योगी के सामने बाकी नेता पूरी तरह फेल रहे हैं।

Maywati Akhilesh Yadav CM Yogi

एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के नतीजों के मुताबिक 40.4 फीसदी लोगों ने बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ को ही दोबारा अपनी च्वॉइस बताया। अखिलेश यादव को 28 फीसदी, मायावती को 14.6 फीसदी, प्रियंका को 3 फीसदी और जयंत चौधरी को महज 2 फीसदी लोगों ने बतौर सीएम अपनी पसंद बताया। इस तरह योगी ने विपक्ष के हर बड़े चेहरे को जनता की पसंद के मामले में पछाड़ दिया है। बता दें कि बीएसपी इस बार भी 2007 के नतीजे दोहराने के लिए ब्राह्मणों को लुभा रही है। सपा भी हिंदू और ब्राह्मण की बात कर रही है। जबकि, कांग्रेस लगातार योगी पर ही निशाना लगा रही है। सर्वे के नतीजे बता रहे हैं कि तीनों विपक्षी दलों की योगी विरोधी कोशिश लोगों के मन पर छाप नहीं छोड़ रही है।

Akhilesh Yadav Yogi Adityanath Mayawati

अगर उम्र की ही बात कर लें, तो मायावती की उम्र 60 साल से ज्यादा है। योगी और प्रियंका गांधी 49 साल के हैं। अखिलेश यादव इनसे एक साल छोटे यानी 48 साल के हैं। अखिलेश के साथ गठबंधन करने वाली आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी सबसे युवा यानी 42 साल के हैं।

jayant chaudhary

सर्वे के नतीजे बताते हैं कि ज्यादा और कम उम्र वालों को जनता का उतना साथ नहीं मिल रहा है। प्रियंका और योगी एक ही उम्र के हैं, लेकिन कांग्रेस महासचिव को इसलिए शायद लोग सीएम बनते नहीं देखना चाहते क्योंकि उनकी पार्टी के ही हाल बहुत खराब हैं। बता दें कि पूरे देश में सिर्फ पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ही कांग्रेस ने सरकारें बना रखी हैं।