newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में अचानक बढ़ गए कोरोना हॉटस्पॉट लेकिन घट गया क्राइम का ग्राफ

कोरोना काल में दिल्ली में हॉट स्पॉट की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस समय दिल्ली में हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या 66 है।

नई दिल्ली। कोरोना काल में दिल्ली में हॉट स्पॉट की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस समय दिल्ली में हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या 66 है। ये संख्या बढ़ोत्तरी के बाद हुई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 6 नए हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन बने हैं। इन नए हॉटस्पॉट जोन में लोगोंं को खासी सख्ती बरती जा रही है।

rss Workers in delhi corona

दिल्ली के इन 6 नए हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन में वे इलाके शामिल हैं जहां कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इनमें L-2 संगम विहार, गली नम्बर 26 और 27, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, C-105, हरि नगर, B-333 , हरिनगर, C-785, कैम्प नंबर 2, नांगलोई और निहाल विहार शामिल हैं।

Corona delhi

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में क्राइम ग्राफ बेहद गिर गया है। साल 2019 में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच जो मामले दर्ज हुए थे उनमें जघन्य अपराधों की संख्या 221 थी। ये आंकड़ा साल 2020 में इसी अवधि में घटकर 66 रह गया है।

Delhi Corona

इतना ही नहीं जघन्य अपराधों को छोड़कर दूसरे अपराध के आकड़ो में भी बेहद गिरावट दर्ज हुई है। 2020 में इन मामलों का आंकड़ा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच 10358 था जो कि इस साल 2020 में सिर्फ़ 2508 रह गया है।