newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP: ‘मां मुझे माफ कर देना’ लिखकर बच्चे ने लगाई फांसी, ‘फ्री फायर’ गेम में गंवाए थे 40 हजार रूपए

MP: आगे पुलिस ने बताते हुए कहा कि जब बच्चे ने फांसी लगाई उस वक्त घर में न तो बच्चे की मां मौजूद थी और न ही पिता। बच्चे की मां स्वास्थ्य विभाग में नर्स हैं और घटना के समय वो जिला अस्पताल में ही थीं।

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में एक हैरान करने का मामला आया है। यहां छतरपुर में 13 साल के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चे की आत्महत्या करने के पीछे ऑनलाइन गेम में कथित तौरपर 40 हजार रुपए गंवाना कारण बताया जा रहा है। इस घटना पर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शशांक जैन ने जानकारी दी कि छठी कक्षा के एक छात्र ने शुक्रवार दोपहर को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। शशांक जैन ने बताया,‘‘सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि उसने मां के खाते से 40 हजार रुपए निकाले और इस पैसे को ‘‘ फ्री फायर’’ गेम में बर्बाद कर दिया। छात्र ने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा है कि अवसाद के कारण वह आत्महत्या कर रहा है।’’

suicide

आगे पुलिस ने बताते हुए कहा कि जब बच्चे ने फांसी लगाई उस वक्त घर में न तो बच्चे की मां मौजूद थी और न ही पिता। बच्चे की मां स्वास्थ्य विभाग में नर्स हैं और घटना के समय वो जिला अस्पताल में ही थीं। कहा ये भी जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर बच्चे की मां को एक बार फोन आया था जिसके बाद उन्होंने बच्चे को डांटा। मां से लगी फटकार के बाद बच्चे ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। वहीं जब थोड़ी देर बाद बच्चे की बड़ी बहन वहां पहुंची तो उसने कमरा अंदर से बंद पाया। जिसके बाद लड़की अपनी मां-पिता को इस बात की जानकारी देती है। बाद मे जब माता-पिता वहां पहुंचकर गेट तोड़ते हैं तो अपने लड़के को पंखे से लटका पाते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।