newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शिवराज सरकार का फैसला, अब प्रदेश में किसी भी सरकारी कार्यक्रम से पहले होगी बेटियों की पूजा

MP Government: शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हितलाभ वितरण कार्यक्रम की शुरुआत भी बेटी पूजन के साथ की बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी ने ट्वीट कर दी।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बेटियों के प्रति रुढ़िवादी भाव को बदलने के लिए एक अनोखी पहल की है। सीएम शिवराज ने आदेश जारी किए हैं कि, अब राज्य में हर सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत से पहले बेटी पूजन(Worship Of Daughters) किया जाएगा। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि, सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव डीके नागेंद्र द्वारा आदेश में कहा गया है कि बेटियों की पूजा से अब सभी शासकीय कार्यक्रम आरंभ किए जाएंगे। आदेश के मुताबिक राज्य शासन ने यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की 15 अगस्त 2020 को की गयी घोषणा के संदर्भ में लिया है। इस आदेश का पालन सभी विभागों एवं जिलों को कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा इस संबंध में अन्य अधीनस्थों को भी सूचित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हितलाभ वितरण कार्यक्रम की शुरुआत भी बेटी पूजन के साथ की बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी ने ट्वीट कर दी। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट की गई फोटो में शिवराज सिंह बेटियों के पैर धोते नजर आ रहे हैं।

CM Shivraj Kanya

उल्लेखनीय है कि शिवराज सरकार ने चौथी बार मध्य प्रदेश की कमान संभालने के बाद राज्य की लड़कियों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। इसमें लाडली लक्ष्मी योजना मुख्य है। मध्य प्रदेश सरकार की लाडली योजनाओं को कई राज्यों ने अपने यहां लागू किया है।