newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP: परीक्षा में पूछा सैफ अली-करीना के बेटे का पूरा नाम, मच गया बवाल, अब स्कूल को मिला नोटिस

Madhya Pradesh: वहीं इस पेपर को जब बच्चों के घरवालों ने देखा तो वो भी आग बूबला हो गए। इतना ही नहीं बच्चों के पैरेंट्स इसकी शिकायत जिला प्रशासन से भी कर डाली। लेकिन सवाल यह उठ रहा हैं कि आखिर स्कूली छात्रों से यह प्रश्न क्यों किया।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले के एक प्राइवेट स्कूल सवालों के घेरे में फंस गया है। दरअसल, स्कूल ने छठवीं क्लास के जनरल नॉलेज के पेपर में ऐसा प्रश्न पूछ डाला की जिसके बाद स्कूल अब पूरी तरह से विवादों में घिर गया है। सवाल बॉलीवुड जगत को लेकर किया गया था। स्कूल ने जनरल नॉलेज के पेपर में पूछा था कि अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बेटे का पूरा नाम बताई? सवाल देखकर छात्रों को भी कुछ वक्त समझ नहीं आया कि आखिर ये कैसा प्रश्न किया गया है। इतना ही नहीं छात्रों का गुस्सा भी सांतवें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद पालक संघ ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की। जिसके बाद मामला मीडिया में आने के बाद यह चर्चा का मुद्दा बना गया है।

Saif and Kareena

वहीं इस पेपर को जब बच्चों के घरवालों ने देखा तो वो भी आग बूबला हो गए। इतना ही नहीं, बच्चों के पैरेंट्स इसकी शिकायत जिला प्रशासन से भी कर डाली। लेकिन सवाल यह उठ रहा हैं कि आखिर स्कूली छात्रों से यह प्रश्न क्यों किया। मामला खंडवा स्थित एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल का है जहां प्रश्न पत्र में यह सवाल था कि करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का नाम क्या है। इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की बात कही है। वहीं, अभी तक स्कूल की तरफ से इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

लेकिन इस तरह बेहुदे सवालों को लेकर स्कूल प्रशासन खुद को विवादों के घेरे में ले आया है। बच्चों के माता पिता स्कूल प्रशासन से इस बात की जवाब चाहते हैं कि आखिर उन्होंने इस तरह का बेहुदा सवाल बच्चों से क्यों किया है। आखिर इस उलजुलूल सवाल का बच्चों की पढ़ाई या शिक्षा प्रणाली से क्या  सरोकार है। स्कूल के इस कृत्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह के तीखे लेकिन जरूरी सवाल पूछा जाना लाजिमी है, लेकिन स्कूल प्रशासन की बेबसी देखिए कि वो उक्त सवालों में से किसी सवाल का जवाब देने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है।